23 अगस्त को जिले के 8 टीकाकरण केंद्रों पर लगेगी कोविड- 19 की कोवैक्सीन की सेकेंड डोज “वैक्सीनेशन महाअभियान” जिले में 1200 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य!

23 अगस्त को जिले के 8 टीकाकरण केंद्रों पर लगेगी कोविड- 19 की कोवैक्सीन की सेकेंड डोज “वैक्सीनेशन महाअभियान” जिले में 1200 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य!
वैक्सीनेशन महाअभियान 23 अगस्त को जिले के 8 टीकाकरण केंद्रों पर लगेगी कोविड- 19 की कोवैक्सीन की सेकेंड डोज “वैक्सीनेशन महाअभियान” जिले में 1200 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर वैक्सीनेशन महा‍अभियान के तहत जिले में सोमवार 23 अगस्त को 8 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड- 19 की कोवैक्सीन की सेकेंड डोज लगाई जायेगी। जिले में सोमवार 23 अगस्त को कोवैक्सीन की सेकेंड डोज में 1200 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन सभी टीकाकरण केन्द्रों में आनस्पाट वैक्सीनेशन किया जायेगा। वैक्सीनेशन 23 अगस्त को प्रात: 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक निर्धारित स्थान पर किया जायेगा।

टीकाकरण की जानकारी क्र.ब्लाक का नामस्कूल/ सामुदायिक भवन में कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किये जायेंगेवैक्सीन का नामडोज 1चीचलीबायज हास्टल सालीचौकाकोवैक्सीन सेकेंड डोज100 2करेलीउत्कृष्ट स्कूल करेलीकोवैक्सीन सेकेंड डोज200 3गोटेगांवसीएससी गोटेगांव पुराना भवनकोवैक्सीन सेकेंड डोज200 4नरसिंहपुररेलवे अस्पताल नरसिंहपुरकोवैक्सीन सेकेंड डोज200 5चांवरपाठासीएससी तेंदूखेड़ाकोवैक्सीन सेकेंड डोज100 6चांवरपाठासीएससी राजमार्गकोवैक्सीन सेकेंड डोज50 7सांईखेड़ासिविल अस्पताल गाडरवारा परिसरकोवैक्सीन सेकेंड डोज250 8सांईखेड़ासीएससी सांईखेड़ाकोवैक्सीन सेकेंड डोज100

Created On :   23 Aug 2021 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story