प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 65,168 सैंपलों की जांच : पिछले एक सप्ताह में जांचे गए कुल 4.56 लाख सैंपल!

प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 65,168 सैंपलों की जांच : पिछले एक सप्ताह में जांचे गए कुल 4.56 लाख सैंपल!
प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 65,168 सैंपलों की जांच : पिछले एक सप्ताह में जांचे गए कुल 4.56 लाख सैंपल!

डिजिटल डेस्क | छत्तीसगढ़ में प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना 2295 सैंपलों की जांच, राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 1523 रायपुर. 21 मई 2021 छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन औसतन 65 हजार 168 कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है।

प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में चार लाख 56 हजार 178 सैंपलों की जांच हुई है। प्रदेश में प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना सैंपल जांच की संख्या राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है।

यहां प्रति दस लाख की जनसंख्या पर प्रतिदिन 2295 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसका औसत 1523 है। प्रदेश में बीते सप्ताह (14 मई से 20 मई तक) के दौरान 14 मई को 63 हजार 094, 15 मई को 70 हजार 239, 16 मई को 52 हजार 028, 17 मई को 65 हजार, 18 मई को 69 हजार 873, 19 मई को 69 हजार 402 और 20 मई को 66 हजार 542 सैंपलों की जांच की गई है।

Created On :   22 May 2021 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story