बिजली बिल वसूलने पहुंचे अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मारपीट

Officers and employees who came to collect electricity bill were beaten up
बिजली बिल वसूलने पहुंचे अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मारपीट
अमरावती बिजली बिल वसूलने पहुंचे अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मारपीट

 डिजिटल डेस्क, अमरावती । बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में महावितरण द्वारा युद्ध स्तर पर वसूली की मुहिम चलाई जा रही है। इसी तरह महिला अधिकारी व कर्मचारी जनुना गांव में वसूली करने पहंुचे थे। जहां बिजली कटौती करते समय महिला ने अधिकारी, कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। 
जानकारी के मुताबिक अाम्रपाली काशीनाथ वीहिर यह महावितरण में वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं। सोमवार को महिला अधिकारी कुछ कर्मचारियों के साथ लोणी टाकली थाना क्षेत्र के जनुना गांव में वसूली के लिए पहंुचे थे। जहां पर शांताबाई प्रकाश केवदे नामक महिला से कर्मचारियों ने मुलाकात की और कहा कि, तुम्हारा काफी बिजली बिल बकाया है। इसलिए समयावधि समाप्त होने के चलते जल्द से जल्द बिल का भुगतान करें, लेकिन महिला ने बकाया बिल भरने से इंकार किया। तब कर्मचारियों ने बिजली कटौती की प्रक्रिया शुरू की। वैसे ही शांताबाई केवदे ने महिला अधिकारी व कर्मचारियों से गालीगलौज कर मारपीट की। जिससे गांव में भीड़ इकट्‌ठा हो गई थी। इसके पश्चात मामला पुलिस थाने पहंुचा। महिला अधिकारी द्वारा की गई शिकायत पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने के चलते पुलिस ने शांताबाई नामक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   2 Nov 2022 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story