- Home
- /
- भोपाल से पहुंचीं अधिकारी ने प्री...
भोपाल से पहुंचीं अधिकारी ने प्री प्राइमरी का किया औचक निरीक्षण
राज्य शिक्षा केन्द्र के शहडोल जिले की प्रभारी अर्चना कुलश्रेष्ठ तीन दिवसीय शहडोल दौरे में पहले दिन तीन स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय जमुई में प्री प्राइमरी मे दर्ज 23 मे 21 बच्चे उपस्थित मिले। यहां शिक्षिका सपना चतुर्वेदी ने अबेकस एवं एलईडी टीव्ही मे चलचित्र के माध्यम से गिनती सिखाने की गतिविधि करा रहीं थीं। प्राथमिक विद्यालय क_ीटोला में 9 मे 7 बच्चे उपस्थित मिले। शिक्षिका बबिता प्रजापति द्वारा खिलौने एवं नृत्य द्वारा गतिविधि कराई जा रही थी। प्राथमिक शाला वार्ड नंबर 3 में दर्ज 12 मे 10 छात्र उपस्थित रहे। सभी बच्चों के द्वारा अपना नाम एवं नाम के प्रथम अक्षर से बनने वाले शब्दों के बड़े रोचक विधि से बतलाया गया। उल्लेखनीय है कि जिले के 297 शासकीय प्राथमिक विद्यालयों मे प्री प्राइमरी (केजी-1 एवं केजी-2) की कक्षाओं का संचालन वर्ष 2019-20 से प्रारम्भ किया गया है। वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 मे कोविड महामारी मे पूर्व प्राथमिक कक्षाओ के संचालन की अनुमति नही थी वर्ष 2022-23 में उक्त कक्षाये संचालित हो रही है।
Created On :   23 Dec 2022 5:25 PM IST