- Home
- /
- चोरी छुपे बेचा जा रहा नायलोन मांजा,...
चोरी छुपे बेचा जा रहा नायलोन मांजा, पुलिस ने छापा मारकर जब्त किया माल
डिजिटल डेस्क, अकोला। चायना मांजा मानव के साथ पशु पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होता है। इस मांजे की चपेट में आने से कुछ स्थानों पर मौत तथा घायल होने की कई वारदात घट चुकी है। इस बात को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश सरकार ने चायना मांजे की बिक्री तथा इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई है। इसके बावजूद चोरी छिपे मांजा लाकर उसे बेचा जा रहा है। आगामी मकर संक्राति को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाधिकारियों को चायना मांजा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाइ्र करने के आदेश दिए है। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर विशेष दल प्रमुख विलास पाटील ने अपने सहयोगियों के साथ शहर के तीन स्थान पर छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से 15 हजार रूपए मूल्य के 32 बंडल चायनिज मांजा जब्त कर लिया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया ।
मांजे का इस्तेमाल न करें
पतंग उड़ाने के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले चायनिज मांजे के कारण पशु पक्षी के अलावा मानवों की जान को खतरा बना रहता है। इस मांजे की चपेट में आने से सम्बन्धित घायल अथवा मौत होने का खतरा बना रहता है। इसलिए चायनिज मांजे का इस्तेमाल न करें। यदि कोइ्र चायनिज मांजे की बिक्री करता हो तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें ऐसी अपील भी पुलिस निरीक्षक पाटील ने की।
तीन स्थानों पर कार्रवाई
विशेष दल प्रमुख विलास पाटील अपने सहयोगियों के साथ गस्त लगा रहे थे। इसी बीच मुखबीर ने जानकारी दी कि तीन स्थानों पर चायनिज मांजे की बिक्री की जा रही है। इस जानकारी के आधार पर दल ने कारवाई करते हुए अकोट फैल सोलहसौ प्लाट निवासी 22 वर्शीय फरहान उद्दीन निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर 11 बंडल मूल्य 5 हजार , पोला चौक निवासी नरेंद्र प्रल्हाद शर्मा को गिरफ्तार कर 10 बंडल मूल्य 5 हजार तथा इरफान खान शब्बीर खान को गिरफ्तार कर 12 बंडल समेत 15 हजार का मांजा जब्त कर लिया।
Created On :   5 Jan 2022 3:55 PM IST