नर्सेस जनस्वास्थ्य की रीढ़, उनका कार्य सराहनीय

Nurses are the backbone of public health, their work is commendable
नर्सेस जनस्वास्थ्य की रीढ़, उनका कार्य सराहनीय
गड़चिरोली नर्सेस जनस्वास्थ्य की रीढ़, उनका कार्य सराहनीय

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। समाज में जनस्वास्थ्य का संवर्धन नर्सेस पर अवलंबन है। नर्सेस यह जनस्वास्थ्य के रीढ़ है। कोरोना कलावधि में नर्सेस ने किए कार्य प्रेरणादायी है। नर्सेस सेवा सर्वश्रेष्ठ सेवा है। यह कोरोना अवधि में सिद्ध हुआ है। नर्सेस विद्यार्थी नर्सिंग पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होकर समाज सेवा करें।  यह विचार अतिरिक्त जिलाधिकारी धनाजी पाटील ने व्यक्त किया। धानोरा तहसील के चातगांव में स्थित डा. सालवे नर्सिंग कालेज में रविवार 1 मई और सोमवार 2 मई को टैलेन्ट कॉन्टेस्ट(नृत्य स्पर्धा), स्वास्थ्य जांच, औषघ वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का उद्घाटन  कार्यक्रम में वह बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला नियोजन समिति गड़चिरोली के राम मेश्राम ने कहा कि, नर्सेंस यह त्यागमूर्ति है। उनकी सेवा से ही सामाजिक स्वास्थ्य संतुलन संभाला जा रहा है। स्वास्थ्य सेवा में नर्सेस का कार्य उल्लेखनीय है। डा. सालवे नर्सिंग कालेज से जिले की स्वास्थ्य सेवा को बल मिला है। इस कालेज से अनेक आदिवासी, पिछड़ावर्गीय विद्यार्थियों का जीवनस्तर ऊंचा हुआ है। संस्थापक अध्यक्ष डा. प्रमोद सालवे ने कहा कि, विद्यार्थियों की कलाकैशल को बढ़ावा देने तथा सामाजिक कार्यक्रम के माध्यम समाज प्रबोधन करने के उद्देश्य से स्टुडेंट नर्सेस एसोसिएशन ने कार्यक्रम का अयोजन किया। संचालन  एसोसिएशन की अध्यक्ष निकिता सडमेक ने की। प्रस्ताना पूजा रामटेके ने रखी। आभार कोमल वाकोडे ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्य दिप्ती तादुरी, उपप्राचार्य स्वागता खोब्रागडे व विद्यार्थियों ने सहयोग किया। 

Created On :   4 May 2022 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story