तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 13,000 के पार

Number of corona infected now exceeds 13,000 in Telangana
तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 13,000 के पार
तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 13,000 के पार

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद, 27 जून (आईएएनएस)। तेलंगाना में शनिवार को एक दिन में कोरोना के 1,087 मामले सामने आए, जिसके साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा मध्य प्रदेश और हरियाणा को पीछे छोड़ते हुए 13,000 को पार कर गया।

तेलंगाना 13,436 कोरोना संक्रमितों के साथ इस मामले में राज्यों की सूची में आठवें पायदान पर पहुंच गया है। शनिवार को फिर छह लोगों की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में कोरोना से मौतों की कुल संख्या 243 हो गई। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 162 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इस आंकड़े के साथ राज्य में संक्रमण से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 4,928 हो गई है।

 

Created On :   28 Jun 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story