औरंगाबाद में 46 मरीजों के इजाफा के साथ संख्या पहुंची 1453

Number of 1453 patients reached 1453 in Aurangabad
औरंगाबाद में 46 मरीजों के इजाफा के साथ संख्या पहुंची 1453
औरंगाबाद में 46 मरीजों के इजाफा के साथ संख्या पहुंची 1453

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। गुरुवार 45 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद शुक्रवार सुबह अचानक 46 मरीजों में इजाफा होकर आंकड़ा 1453 पर जा पहुंचा है। हर दिन नए परिसर में मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ते जा रही है। जानकारी सिविल अस्पताल से प्राप्त हुई। पिछले एक सप्ताह से 30 से 35 मरीज मिले थे लेकिन शुक्रवार से मरीजों में बढ़ोत्तरी होते दिखाई दे रही है। गुरुवार को तीन लोगों की मौत के बाद कुल 68 मौत अब तक हो चुकी हैं।

शुक्रवार सुबह इन परिसर में मिले पॉजिटिव मरीज

नेहरू नगर, कटकट गेट (1),कैलास नगर, माली गली (1),एन 6  सिडको (1),भूषण नगर, पहाडे कॉर्नर (1),कैलाश नगर (2), श्रीनिकेतन कॉलोनी (1), खडकेश्वर (1), उस्मानपुरा (1), खंडोबा मंदिर, सातारा गांव (2), इटखेडा (3), उस्मानपुरा (3), जुना बाजार (1), विश्रांती कॉलोनी एन 2 (3), नारली बाग गली नं.2 (1), रशीदपुरा, गणेश कॉलोनी (1),शिवशंकर कॉलोनी, गली नं.1 (1),बायजीपुरा गली नं.2(1), एन 4 विवेकानंद नगर,सिडको (1), शिवाजी नगर (1), एन 6 संभाजी कॉलोनी (1),गजानन नगर एन 11 हडको (5), भवानी नगर, पुराना मोंढा (1), पुराना बायजीपुरा (2), किराडपुरा (1), रोशनगेट (1),रशीदपुरा (1), मोतीवाला नगर (1), दौलताबाद (2), वालूज सिडको (2), राम नगर, कन्नड़ (2) ये परिसर में मरीज मिले। जिसमें 14 महिला व 32 पुुरुष शामिल है। 

Created On :   29 May 2020 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story