नप का प्रस्तावित नया संपत्ति कर स्थगित

NPs proposed new property tax deferred
नप का प्रस्तावित नया संपत्ति कर स्थगित
भंडारा नप का प्रस्तावित नया संपत्ति कर स्थगित

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा) स्थानीय नगर परिषद के तहत प्रस्तावित नए संपत्ति कर लागू करने के निर्णय पर स्थगिति देकर उचित कर लगाने को लेकर विधायक परिणय फुके व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश बालबुधे ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के साथ मुलाकात कर इस पर चर्चा की। तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधान सचिव, नगर विकास(2) ने उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस प्रकरण में प्रधान सचिव (नगर विकास) श्रीमती सोनिया शेठी से मिलकर यह बात रखी गई थी। जिसके पश्चात नगर परिषद की नए कर प्रणाली की कार्रवाई को स्थगिति दी गई। इस संबंध में साकोली नगर परिषद के मुख्याधिकारी चौधरी को इसे लेकर सूचना दी गई।

बताया गया है कि किसानों के घरों पर कर लगाने तर्कशुध्द व व्यवहारिक दृष्टि से करने की सूचना दी है। नए स्थापित नगर परिषद, नगर पंचायत द्वारा रोजगार गारंटी कर व शिक्षा उप कर ऐसे किसी भी प्रकार का कर नहीं लगाने की मांग को सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए प्रस्तावित नए संपत्ति कर गत तारीख से नहीं लगाए जाए, इसे लेकर भी निश्चित स्पष्टता लायी गई। प्रस्ताविक संपत्ति कर आकारणी को स्थगिति मिलने पर व योग्य पैमाने में कर लगाने के शासन के निर्देश पर पूर्व नगराध्यक्ष श्रीमती धनवंता राऊत, पूर्व पार्षद रवि परशुरामकर, किशोर पोगडे, मनीष कापगते, आनिक निंबेकर, किशोर कापगते, शंकर हातझाडे, वामन नाकाडे, संजय डोंगरवार, रेवाराम संग्रामे, रवि कापगते, विकास कापगते, प्रकाश झोडे, पंढरी कापगते, हुसेन कापगते, नितिन खेडकर, राधेश्याम मुंगमोडे, महादेव कापगते आदि ने विधायक परिणय फुके व प्रकाश बालबुध्दे का आभार माना है।
 

Created On :   6 Aug 2022 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story