- Home
- /
- अब 25 तक भर सकते हैं 10वीं की...
अब 25 तक भर सकते हैं 10वीं की परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2023 में ली जानेवाली माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा के नियमित विद्यार्थियों के आवेदन-पत्र सरल डेटा बेस से भरने की अवधि 10 नवंबर को खत्म हो रही है। विद्यार्थी के हित की दृष्टि से ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने के लिए 25 नवंबर तक अवधि बढ़ाई गई है। इसके अनुसार ऑनलाइन पद्धति से पेश करने की तारीख है।
माध्यमिक शालाओं ने नियमित विद्यार्थियों की तथा पुनर्परीक्षा की तथा नाम पंजीयन प्रमाणपत्र प्राप्त हुए निजी विद्यार्थी तथा श्रेणी सुधार योजना अंतर्गत व चुनिंदा विषय लेकर, आईटीआई आदि के आवेदन-पत्र सरल डाटा बेस से ऑनलाइन पद्धति से 11 से 25 नवंबर तक भरना जरूरी है। माध्यमिक शालाओं ने 25 नवंबर तक चलान द्वारा बैंक में शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए संबंधित शालाओं ने विभागीय बोर्ड से संपर्क करने का आह्वान किया गया है। आवेदन-पत्र भरने की समयावधि में माध्यमिक शालाओं ने सभी विद्यार्थियों के आवेदन-पत्र सबमिट करने के बाद उन्हें शाला लॉगइन से प्री लिस्ट उपलब्ध कर दी जाएगी। शालाओं ने उसकी प्रिंट निकालकर विद्यार्थियों द्वारा आवेदन-पत्र में दी गई जानकारी जनरल रजिस्टर के अनुसार जांच-पड़ताल करना जरूरी है। उस बाबत प्री लिस्ट पर विद्यार्थियों के हस्ताक्षर लेकर प्री लिस्ट चालान के साथ विभागीय बोर्ड में जमा करने का आह्वान किया गया है।
Created On :   5 Nov 2022 5:46 PM IST