- Home
- /
- अब छिंदवाड़ा जिले में सतपुड़ा नेशनल...
अब छिंदवाड़ा जिले में सतपुड़ा नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार तामिया देलाखारी आने वाले सैलानी भी कर सकेंगे वन्यप्राणियों का दीदार
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तामिया, चिमटीपुर, पातालकोट, झिंगरिया के पर्यटक अब सीधे सतपुड़ा नेशलन पार्क के वन्यप्राणियों का दीदार कर सकेंगे। सतपुड़ा नेशनल पार्क के बफर जोन का नया गेट बन रहा है, जहां तामिया देलाखारी पातालकोट आने वाले पर्यटक अब देलाखारी, सीतोडोंगरी होते हुए डूडी गांव से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क की सैर कर सकेंगे। सतपुड़ा नेशनल पार्क के बफर जोन के हिस्से में प्रवेश द्वार तामिया देलाखारी होते हुए बनाया जा रहा है। यानी इस नेशनल पार्क में प्रवेश का नया गेट बन रहा है, जिसका सीधा फायदा जिले में आने वाले पर्यटकों को पहुंचेगा। बताया जा रहा है कि सतपुड़ा नेशनल पार्क के अधिकारी और स्थानीय वनमंडल के अधिकारियों के बीच पिछले दिनों हुई बैठक में लगभग सबकुछ तय हो चुका है और एक अक्टूबर से यह गेट खुल जाएंगे। यदि सब कुछ ठीक रहता है और मौसम साथ देता है तो सतपुड़ा नेशनल पार्क में जाने का नया गेट खुल जाएगा। यह क्षेत्र सतपुड़ा नेशनल पार्क का बफर जोन क्षेत्र है।
अब तक यह हो चुका
- बफर जोन के लिए रास्ते को तैयार किया गया है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को इन स्थानों में वन्य प्राणियों के दीदार हो सकेंगे।
- पिछले एक माह से लगातार स्थानीय अधिकारी और सतपुड़ा नेशनल पार्क के अधिकारियों के बीच चर्चा का दौर चल रहा है, जिसमें सभी बातें स्पष्ट हो गई हैं और एक अक्टूबर से पार्क के नए गेट से एंट्री शुरू करने की तैयारी है।
यहां आ रही अड़चन
सतपुड़ा नेशनल पार्क के देलाखारी सीताडोंगरी होते हुए बफर जोन के जिस हिस्से से पर्यटकों को प्रवेश कराया जाना है, उसके कुछ हिस्से में नदी नाले आ रहे हैं। हाल-फिलहाल में हो रही बारिश के कारण इस सड़क की मरम्मत कराना चुनौती है। यदि बारिश थमती है तो एक अक्टूबर से प्रवेश द्वार शुरू हो जाएगा।
यह होगा फायदा
इस गेट से छिंदवाड़ा तामिया के पर्यटक देलाखारी सीताडोंगरी से डूडी गांव के रास्ते पार्क में प्रवेश कर सकेंगे और पार्क के जंगली जानवरों को देख सकेंगे। इन क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों के जरिए ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और इनकी आय बढ़ेगी।
इनका कहना है
- बफर जोन के नए गेट की तैयारी है, इस बार बारिश ज्यादा होने के कारण सड़क खराब है। दो दिनों का हम समय ले रहे हैं, इसके बाद तय कर पाएंगे कि एक अक्टूबर से यह प्रवेश द्वार खुल जाए।
- फील्ड डायरेक्टर सतपुड़ा नेशनल पार्क
- देलाखारी सीताडोंगरी से सतपुड़ा नेशनल पार्क का बफर जोन का प्रवेश द्वार बन रहा है। एक अक्टूबर से इसके खुलने की संभावना है। पार्क के वरिष्ठ अधिकारियों की अधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
- ईश्वर जरांडे, डीएफओ पश्चिम वनमंडल
ऐसा है सतपुड़ा नेशनल पार्क
सतपुड़ा नेशनल पार्क मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है। सतपुड़ा नेशनल पार्क एक प्राचीन वन्यजीव आवास है जो 524 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। पार्क बोरी अभयारण्य 486 वर्ग किमी और पचमढ़ी वन्यजीव अभयारण्य 417 वर्ग किमी को शामिल करके 1427 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को सतपुड़ा नेशनल पार्क घोषित किया गया।
सतपुड़ा नेशनल पार्क में यह खास
-सतपुड़ा नेशनल पार्क में औषधीय गुणों वाले कई पौधे लगाए थे, 1300 से अधिक प्रजातियों की वनस्पतियां पाई जाती हैं।
-सतपुड़ा नेशनल पार्क में प्रमुख तौर पर तेंदुए, बाघ, चीतल, नीलगाय, चारसिंह वाले मृग, जंगली कुत्ते, साही, सांभर, लंगूर, भेदी, रीसस मकाक, चिंकारा, जंगली सूअर, हिरण, लोमड़ी आदि हैं।
- सतपुड़ा नेशनल पार्क में प्रमुख पक्षी मालाबार प्रिड हॉर्नबिल्स, क्रेस्टेड हॉक ईगल्स, हनी बुजड़्र्स, पैराडाइज फ्लाईकैचर, थ्रश, तीतर, मोर आदि हैं।
Created On :   22 Sept 2022 9:51 PM IST