अब गड़चिरोली के प्राध्यापकों को पुणे में मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

Now the professors of Gadchiroli will get special training in Pune
अब गड़चिरोली के प्राध्यापकों को पुणे में मिलेगा विशेष प्रशिक्षण
गोंडवाना विवि और महाराष्ट्र राज्य अध्यापक विकास संस्था के बीच करार  अब गड़चिरोली के प्राध्यापकों को पुणे में मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। आदिवासी बहुल गड़चिरोली और चंद्रपुर जिले के लिए गड़चिरोली मुख्यालय में पृथक गोंडवाना विश्व विद्यालय निर्माण किया गया है। इस विवि के तहत दोनों जिलों में करीब 700 से अधिक महाविद्यालयों को जोड़ा गया है। वर्तमान में विवि प्रबंधन द्वारा इन महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को विभिन्न तरह के रोजगारभिमुख पाठ्यक्रम पढ़ाए जा रहे हंै। इन पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के लिए सर्वप्रथम प्राध्यापकों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गोंडवाना विश्व विद्यालय ने पुणे के महाराष्ट्र राज्य अध्यापक विकास संस्था के साथ एक सामंजस्य करार किया है। इस करार के तहत अब जिले के प्राध्यापकों को आदिवासी गौरव यात्रा और अनुभव से नेतृत्व विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

Created On :   11 Oct 2022 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story