अब वनविभाग जंगल परिसर में चल रही शराब भटि्ठयों को करेगा नष्ट 

Now the forest department will destroy the liquor kilns running in the forest premises
अब वनविभाग जंगल परिसर में चल रही शराब भटि्ठयों को करेगा नष्ट 
एक्शन मोड पर प्रशासन अब वनविभाग जंगल परिसर में चल रही शराब भटि्ठयों को करेगा नष्ट 

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। तहसील के जंगल परिसर में लगातार शुरू शराब की अवैध भटि्ठयों पर अब वनविभाग की टीम भी कार्रवाई करेगी। यह फैसला कुरखेड़ा के तहसीलदार सोमनाथ माली की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न जिला विकास कार्यक्रम की बैठक में लिया गया। तहसील में बड़े पैमाने पर शुरू शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए ली गयी महत्वपूर्ण बैठक के दौरान प्रशासन के अधिकारियों ने अपने स्तर पर भी विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।  बता दें कि, कुरखेड़ा तहसील घने जंगलों से घिरी हुई है। इसी मौके का लाभ उठाकर यहां सक्रिय शराब विक्रेताओं द्वारा जंगलों में शराब की भटि्ठयां शुरू की गयी हैं। 

हालांकि, अब तक स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा इन विक्रेताओं की भटि्ठयों पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन जंगलों में शुरू की इस तरह की भटि्ठयांे के कारण पेड़ों की अवैध कटाई भी बढ़ने लगी है। बुधवार को संपन्न जिला विकास कार्यक्रम की बैठक में पेड़ों की अवैध कटाई पर विस्तृत चर्चा की गयी। पेड़ों की कटाई रोकने के लिए पहले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करना आवश्यक है।  इसी कारण अब वनविभाग की टीम भी जंगलों में शुरू शराब की अवैध भटि्ठयों पर कार्रवाई करेगी। इस आशय का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में तहसीलदार सोमनाथ माली, संवर्ग विकास अधिकारी धीरज पाटील, गुटशिक्षाधिकारी पी. एम. शिवणकर, पुलिस उपनिरीक्षक नारायण शिंदे, सामाजिक कार्यकर्ता शुभदा देशमुख, मुक्तिपथ अभियान के तहसील संगठक मयूर राऊत, वनविभाग के प्रतिनिधि एम. एम. हलामी, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की समुपदेशक िनशा चचाने, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक सूरज मेश्राम, गुरुदेव सेवा मंडल की अध्यक्ष सुधा नाकाडे, आशा बानबले, तहसील प्रेरक विनाेद पांडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। 

Created On :   21 July 2022 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story