- Home
- /
- अब विद्यार्थियों के मोबाइल पर...
अब विद्यार्थियों के मोबाइल पर उपलब्ध होगा सारा वाचनालय
डिजिटल डेस्क,नागपुर। ई-लर्निंग की िदशा में कदम बढ़ाते हुए रामटेक स्थित कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय ने एक अभिनव पहल की है। विश्वविद्यालय ने अपने विद्यार्थियों-शिक्षकों व पुस्तकप्रेमियों के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया है, जिस पर विश्वविद्यालय का वाचनालय उपलब्ध होगा। मंगलवार को विवि के कुलगुरु डॉ. मदुसुदन पेन्ना के हाथों इसका शुभारंभ हुआ। इस दौरान कुलसचिव डॉ. रामचंद्र जोशी, परिसर संचालक डॉ. हरेकृष्ण अगस्ती, विवि नियोजन विकास मंडल संचालक प्रो. प्रसाद गोखले, संस्कृत भाषा व साहित्य विभागाध्यक्ष कविता होले, अधिष्ठाता प्रो.ललिता चंद्राते, परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश शिवहरे व अन्य प्राध्यापक-कर्मचारियों की उपस्थिति थी। इस एप पर "ज्ञानयोगी डॉ. जिचकार ज्ञानस्त्रोत केंद्र" वाचनालय की विविध सेवाएं एक क्लिक पर उपलब्ध रहेंगी। इसमें विविध पुस्तकों के साथ, विवि की हस्तलिपियां, थीसिस, जर्नल, शब्दकोष और अन्य सेवाएं मिलेंगी।
Created On :   6 July 2022 2:35 PM IST