अब विद्यार्थियों के मोबाइल पर उपलब्ध होगा सारा वाचनालय

Now the entire reading room will be available on the mobile of the students
अब विद्यार्थियों के मोबाइल पर उपलब्ध होगा सारा वाचनालय
नागपुर अब विद्यार्थियों के मोबाइल पर उपलब्ध होगा सारा वाचनालय

डिजिटल डेस्क,नागपुर। ई-लर्निंग की िदशा में कदम बढ़ाते हुए रामटेक स्थित कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय ने एक अभिनव पहल की है। विश्वविद्यालय ने अपने विद्यार्थियों-शिक्षकों व पुस्तकप्रेमियों के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया है, जिस पर विश्वविद्यालय का वाचनालय उपलब्ध होगा। मंगलवार को विवि के कुलगुरु डॉ. मदुसुदन पेन्ना के हाथों इसका शुभारंभ हुआ। इस दौरान कुलसचिव डॉ. रामचंद्र जोशी, परिसर संचालक डॉ. हरेकृष्ण अगस्ती, विवि नियोजन विकास मंडल संचालक प्रो. प्रसाद गोखले, संस्कृत भाषा  व साहित्य विभागाध्यक्ष कविता होले, अधिष्ठाता प्रो.ललिता चंद्राते, परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश शिवहरे व अन्य प्राध्यापक-कर्मचारियों की उपस्थिति थी। इस एप पर "ज्ञानयोगी डॉ. जिचकार ज्ञानस्त्रोत केंद्र" वाचनालय की विविध सेवाएं एक क्लिक पर उपलब्ध रहेंगी। इसमें विविध पुस्तकों के साथ, विवि की हस्तलिपियां, थीसिस, जर्नल, शब्दकोष और अन्य सेवाएं मिलेंगी।

 
 

Created On :   6 July 2022 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story