अब 5वें सेमेस्टर की परीक्षा भी कॉलेजों के पास

Now the 5th semester examination is also near the colleges
अब 5वें सेमेस्टर की परीक्षा भी कॉलेजों के पास
अंक मिला कर अंतिम डिग्री तैयार होगी अब 5वें सेमेस्टर की परीक्षा भी कॉलेजों के पास

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपने ऊपर से परीक्षा का बोझ और हल्का कर लिया है। विवि ने बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीसीसीए, बीसीए जैसे पारंपरिक पाठ्यक्रमों के 5वें सेमेस्टर की परीक्षा भी कॉलेजों को ही सौंप दी है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शीतकालीन परीक्षा से यह बदलाव लागू हो जाएगा। इसके पूर्व नागपुर विवि ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पहले सेमेस्टर की परीक्षा कॉलेजों को सौंपी थी। इसके बाद शैक्षणिक सत्र 2022-23 में तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा की जिम्मेदारी कॉलेजों को सौंपी गई, अब 5वें सेेमेस्टर की परीक्षा भी कॉलेजों को ही लेने का आदेश दिया गया है। नागपुर विवि दूसरे, चौथे और छंठे सेमेस्टर की परीक्षा स्वयं लेगा। कॉलेज और विवि द्वारा ली गई परीक्षा के अंक मिला कर अंतिम डिग्री तैयार होगी।

तब कोरोना का था असर
गौरतलब है कि वर्ष 2015-16 के दौरान तत्कालीन कुलगुरु डॉ.सिद्धार्थविनायक काणे ने परीक्षा का 50-50 सूत्र दिया था, जिसमें आधे सेमेस्टर की परीक्षा कॉलेज और आधे की विवि लेने का प्रस्ताव था। उस वक्त कॉलेजों की ओर से इस बदलाव का पुरजोर विरोध किया गया था, जिसके कारण यह मामला ठंडा पड़ गया था। कोरोना काल के आने के बाद विवि ने परीक्षा प्रारूप बदला। परीक्षा ऑनलाइन ली गई। फिर कोरोना का प्रकोप कम होने पर कॉलेज स्तर पर परीक्षा ली गई। यह प्रयोग सफल होने के बाद अब विवि ने कॉलेजों का काम और बढ़ाया है।

Created On :   28 Feb 2023 10:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story