- Home
- /
- अब मोहर्ली में नजर आया बाघ, माजरी...
अब मोहर्ली में नजर आया बाघ, माजरी में भी दहशत बरकरार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । ताड़ोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के मोहर्ली गांव से सटे खेत में बाघ के दिखाई देने से किसानों में दहशत फैली हुई हैै। मोहर्ली गांव से सटे खेत में 31 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे खेत में धान फसल की पूजा करते समय एक किसान पर बाघ ने हमला करने का प्रयास किया किंतु खेत में वन्यप्राणियों से फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गए सौर ऊर्जा के बाड़ में करंट प्रवाहित होने के कारण बाघ किसान तक नहीं पहुंच सका। इस बाद किसानों ने इसकी सूचना मोहर्ली वनपरिक्षेत्र कार्यालय को दी। सूचना मिलते ही वनविभाग के कर्मचारी, पीआरटी की टीम, वन मजदूर, वनरक्षक बुरडकर, मंगाम मौके पर पहुंचे। बाघ को खेत से भगाने के लिए सायरन बजाया गया और पटाखे फोड़े गए ताकि बाघ जंगल की ओर जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाघ गुणवंत चौके के खेत में स्थित एक झोपड़ी में बाघ होने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को वन रक्षकों ने दूर कर खेतों में रात में जाने से रोक दिया। रात में वह जंगल की ओर निकल जाएगा। ऐसा अनुमान वनिवभाग ने लगाया है। खबर लिखे जाने तक बाघ को जंगल में भगाने का प्रयास शुरू था।
Created On :   1 Nov 2022 3:36 PM IST