अब केवल 10 रुपए में उपलब्ध होगी शिव भोजन थाली

Now Shiv Bhojan Thali will be available for only 10 rupees
अब केवल 10 रुपए में उपलब्ध होगी शिव भोजन थाली
पुलगांव बस स्थानक पर अब केवल 10 रुपए में उपलब्ध होगी शिव भोजन थाली

डिजिटल डेस्क, पुलगांव(वर्धा)। राज्य सरकार की ओर से  गरीब नागरिकों के लिए शुरू की जानेवाली शिवभोजन थाली का शुभारंभ स्थानीय मोरया हॉटेल बस स्थानक के पास पूर्व मंत्री व विधायक रंजित कांबले के हाथों किया गया। इस अवसर पर हॉटेल के संचालक विजय धोपटे ने बताया कि परिसर के गरीब नागरिकों को भोजन कम राशि में मिले इसलिए राज्य सरकार ने योजना शुरू की  है, जिससे नागरिकों को कम राशि में पेटभर भोजन प्राप्त हो रहा है। 

इस अवसर पर विधायक रंजित कांबले, देवली के तहसीलदार राजेश सरवदे, अनाज वितरण अधिकारी पुंजाल, पुलगांव पुलिस निरीक्षक शैलेश शेलके, सुनील ब्राह्मणकर, रमेश सावरकर, गजानन निकम, एड. शैलेश जयसवाल, अरुण मिश्रा, भगवान ठाकुर, मनीष साहू, बहादूर चौधरी, मुन्ना सिद्दीकी, अश्विन शाह, पावन साहू, रमेश शर्मा, गोविंद दैया, बंटी सोनी, प्रमोद घालनी, देवा सहारे, रंजना पवार, वनिता गडपायले, छाया चव्हाण, पराले काकू, मोला शरीफ, राजेंद्र रावले, दीपक छालीवाल, राजन ढोमने, राजेश खोडे, चंद्रकांत पवार, संजय दाबोडे, देवकांत सहारे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र रावले ने किया।
 

Created On :   9 Nov 2021 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story