अब बीई नहीं, बी.टेक की मिलेगी डिग्री

Now no BE, B.Tech degree will be available
अब बीई नहीं, बी.टेक की मिलेगी डिग्री
इंजीनियरिंग को लेकर बड़ा फैसला अब बीई नहीं, बी.टेक की मिलेगी डिग्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर विश्वविद्यालय ने अपने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। विश्वविद्यालय ने अब बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) का नाम बदल कर  बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी  (बी.टेक) कर दिया है। विश्वविद्यालय ने इसकी अधिसूचना जारी की है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 और इसके आगे प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को बी.टेक डिग्री ही प्रदान की जाएगी। इसी शैक्षणिक सत्र से विवि ने पाठ्यक्रम के स्वरूप में बदलाव किया था। पढ़ाई को "एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग" में तब्दील किया गया है। 

पहले से ही मांग हो रही थी
उल्लेखनीय है कि देश की प्रमुख इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थाएं अपने विद्यार्थियों को बी.टेक डिग्री ही प्रदान करती हैं। आईआईटी, एनआईटी से लेकर विश्वविद्यालय के एलआईटी में यही ट्रेंड है।  नौकरी के संदर्भ में भी बी.टेक की मांग अधिक है। चूंकि इंजीनियिरंग की पढ़ाई में टेक्नोलॉजी अहम अंग है, ऐसे में विवि से लगातार मांग हो रही थी कि वे अपनी बीई डिग्री का नाम बदल कर बी.टेक करें। नागपुर विवि ने बीते 31 अगस्त को विद्वत परिषद की बैठक में बीई का नाम बदल कर बी.टेक करने का प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद यह अधिसूचना जारी की गई है। 

Created On :   23 Sept 2021 9:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story