अब विक्रेताओं के साथ शराबियों से भी वसूला जाएगा जुर्माना

Now fines will be charged from vendors as well as alcoholics
अब विक्रेताओं के साथ शराबियों से भी वसूला जाएगा जुर्माना
गड़चिरोली अब विक्रेताओं के साथ शराबियों से भी वसूला जाएगा जुर्माना

डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली) । छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से सटे कोरची तहसील के नवरगांव में पिछले कुछ दिनों से शराब की बिक्री अपने चरम पर पहुंच गई है। जिससे गांव की शांति व सुव्यवस्था भंग होने लगी है। गांव में सक्रिय शराब विक्रेताओं को कई बार नोटिस देने के बाद भी शराब बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। इस कारण ग्राम पंचायत समिति ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए शराब विक्रेताओं समेत शराबियों से भी 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूल करने का निर्णय लिया है। गांव में अब किसी भी विक्रेता द्वारा शराब की बिक्री की गई तो, संबंधित विक्रेता को सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं देने का फैसला भी समिति के पदाधिकारियों ने लिया है। समिति के इस निर्णय के कारण सक्रिय शराब विक्रेताओं में अब खलबली मच गई है।

बता दें कि, 1993 में गड़चिरोली जिले में शराबबंदी कानून लागू किया गया। इसके बावजूद जिले के शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री शुरू है।  कोरची तहसील का नवरगांव छग राज्य की सीमा पर बसा हुआ है। गांव में सक्रिय शराब विक्रेताओं द्वारा छग राज्य से शराब का परिवहन कर गांव में इसकी धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है।  अन्य गांवों के शराबी भी नवरगांव में पहुंचकर गांव की शांति को भंग करने में लगे है। शराब की बिक्री के कारण गांव की खासकर महिलाओं समेत युवतियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की शराब बिक्री को पूरी तरह बंद करने के लिए गुरुवार को नवरगांव ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया। ग्रामसभा में अब शराब की बिक्री हुई तो संबंधित विक्रेता और शराबियों से भी 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूल करने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले से गांव के शराब विक्रेताओं में खलबली मच गई है। ग्रामसभा में सरपंच कौशल्या काटेंगे, ग्रापं सदस्य मेहरसिंह भांगे, ग्रामसेवक एन.जी. काेडाप, विनोद होली, राधेश्याम दरवडे, संतोष करमकर, लक्ष्मण मडावी, इजामसाय काटंेगे, चमरू होली, सोमजी गावंडे, प्रधानाध्यापक काटेंगे, चिमणकर, यशवंत उंदिरवाडे, कमलेश मडावी, पुलिस पाटील सुखराम होली, सीताराम काटेंगे आदि समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
 

Created On :   24 Sept 2022 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story