- Home
- /
- अब किसानों को सिंचाई के लिए नहीं...
अब किसानों को सिंचाई के लिए नहीं करनी पड़ेगी जद्दोजहद
डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)। आदिवासी बहुल और नक्सलग्रस्त गड़चिरोली जिले में नक्सलियों का सामना कर रहे जिला पुलिस विभाग के विशेष अभियान दल के जवानों को मदद पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ की टुकड़ियों को यहां तैनात किया है। इस दल के जवान सी-60 जवानों के साथ मिलकर नक्सलियों का मुस्तैदी से सामना कर रहे हैं। इस कार्य के अलावा अब सीआरपीएफ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। अहेरी तहसील के ग्राम येलचिल के किसानों के पास सिंचाई का कोई साधन नहीं होने से सीआरपीएफ की 192 बटालियन ने किसानों के लिए गांव में एक सिंचाई तालाब का निर्माणकार्य शुरू किया है। इस तालाब की मदद से अब स्थानीय किसानों को खेती के लिए सिंचाई की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध होगी।
सीआरपीएफ के इस प्रयास से किसानों द्वारा हर्ष व्यक्त किया जा रहा है। समूचे जिले में कोई उद्योग नहीं है। इस कारण यहां बेरोजगारी दिनों-दिन बढ़ने लगी है। ऐसे में अपने परिवार का गुजर-बसर करने के लिए सुशिक्षित बेरोजगार भी खेती-किसानी करने लगा है, लेकिन जिले में वन कानून की अटकलों के कारण कोई सिंचाई परियोजना शुरू नहीं होने से किसानों को बारिश पर निर्भर रहकर अपने खेतों में विभिन्न प्रकार की फसलें उगानी पड़ती है। कई बार सिंचाई के अभाव में किसानों की फसलें बर्बाद भी हो जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ की 192 बटालियन के अधिकारियों ने ‘सीविक एक्शन’ कार्यक्रम के तहत तहसील के ग्राम येलचिल में सिंचाई तालाब का निर्माणकार्य करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को इस तालाब के निर्माणकार्य का भूमिपूजन जमीन के मालिक और वेलगुर ग्रापं के सरपंच दल्लु रामा आत्राम के हाथों किया गया। इस समय सीआरपीएफ 192 बटालियन के कमांडर सहायक कमांडेंट सुनील कुमार उपस्थित थे। बटालियन के कमांडेंट देवराज के मार्गदर्शन में इन दिनों तहसील के विभिन्न गांवों में अनेक तरह के विकास कार्य किए जा रहे हैं। येलचिल गांव में आगामी कुछ ही दिनों में सिंचाई तालाब का निर्माणकार्य पूर्ण होगा। जिससे किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होती रहेगी।
Created On :   19 Nov 2022 2:30 PM IST