अब किसान ले पाएंगे बारह माह फसल, तालाबों का गहराईकरण

Now farmers will be able to take twelve months crop, deepening of ponds
अब किसान ले पाएंगे बारह माह फसल, तालाबों का गहराईकरण
अभियान अब किसान ले पाएंगे बारह माह फसल, तालाबों का गहराईकरण

डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली) । दिन ब दिन भूजलस्तर घट रहा है, जिसके कारण पानी की कमी दिखाई दे रही है। तालाब का गहराईकरण कर तालाब में बारह माह पानी जमा रहे। इसके लिए जोगीसाखरा ग्राम पंचायत की प्रयास व ग्रामीणों की सहयोग से गांव में स्थित दो तालाबों को एकत्र कर गहराईकरण किया गया,  जिससे तालाब में बाहर माह पानी जमा रहेगा। वहीं खेती के लिए किसानों को सुविधा हुई है। किसानाें को सिंचाई के लिए तथा पक्षी, मवेशियों को पीने के लिए तालाब में बारह माह पानी जमा रहेगा। इसके लिए जोगीसाखरा ग्रापं के सरपंच संदीप ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप घोडाम, पूर्व पंस सदस्य वृंदा गजभिये ने ग्रामीणों की सहयोग से मशीन द्वारा दो तालाबों को एकत्र कर गहराईकरण किया गया, जिससे किसानों को सुविधा उपलब्ध हुई है। उक्त कार्य के लिए ग्रापं सदस्य कितीलाल गरफडे, देवीदास ठाकरे, स्वप्निल गरफडे, गुरुदेव कुमरे, करिष्मा मानकर, अश्विनी घोडाम, ज्योति घुटके, वैशाली चापले, प्रतिभा मोहुर्ले आदि ने सहयोग किया।  

 

Created On :   4 July 2022 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story