अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं, पुलिसकर्मी की सडक में खडी मोटरसाइकिल चोरी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
देवेंद्रनगर में चोरों के हौसले बुलंद अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं, पुलिसकर्मी की सडक में खडी मोटरसाइकिल चोरी

डिजिटल डेस्क पन्ना। देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र में चोरो के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि आए दिन चोरी की खबरें सामने आती रहती है। अब तो चोर पुलिस वालों को भी निशाना बनाने लगे हैं और देवेंद्रनगर थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक दीपक सोनकिया की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा ली गई है। इसलिए अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खडे होने लगे हैं। जानकारी के अनुसार देवेंद्रनगर थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक दीपक सोनकिया की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-16-एमक्यू-9865 की मोटरसाइकिल सडक किनारे किराए के घर के सामने खडी हुई थी तभी ०7 नवंबर की रात्रि अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चुरा ले गए और किसी को भनक तक नही लगी।

सुबह होंने पर जब आरक्षक की नजर मोटरसाइकिल पर पडी तो उसके होश उड गए। क्योंकि मोटरसाइकिल वहां से गायब थी जिसके बाद आरक्षक ने मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की बात थाना प्रभारी को बताई लेकिन बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने एफआईआर तुरंत नही की और अपने स्तर पर मोटरसाइकिल की तलाश शुरूकी लेकिन जब यह मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो देवेंद्रनगर थाना प्रभारी ने आनन-फानन में एफआईआर दर्ज की। हालांकि आरक्षक दीपक सोनकिया ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी हुई है जिसकी तलाश हम लोग कर रहे हैं और एफआईआर करीब चार घण्टे बाद हुई है। वहीं थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा से जब इस विषय में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि हां मोटरसाइकिल चोरी हुई और हम ढूंढ रहे है। हमने एफआईआर तुरन्त कर ली है जबकि फरियादी आरक्षक चार घण्टे का अंतर बता रहे हैं।

Created On :   10 Nov 2022 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story