रविवार को कार्यालय बंद रखने पर 8 कार्यालय प्रमुखों को नोटिस!

Notice to 8 office heads for keeping offices closed on Sundays!
रविवार को कार्यालय बंद रखने पर 8 कार्यालय प्रमुखों को नोटिस!
कार्यालय बंद रविवार को कार्यालय बंद रखने पर 8 कार्यालय प्रमुखों को नोटिस!

डिजिटल डेस्क | सतना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने चुनाव संबंधी डाक के वितरण और तामीली के दृष्टिगत जिले के सभी कार्यालयों को शासकीय अवकाश के दिन खुला रखने और निर्वाचन संबंधी डाक लेने कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाने के निर्देश दिए थे। मतदान दलो मे शामिल किए जाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के ड्यूटी और प्रशिक्षण के आदेश रविवार को उनके कार्यालय प्रमुखों को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा भेजे गए थे। रविवार के दिन जिले के 8 कार्यालय बंद पाये जाने के फलस्वरूप उनके विभाग के कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश तामील नही हो पाये।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यालय प्रमुखों के इस लापरवाही पूर्ण कृत्य को अनुशासनहीनता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लघंन मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर समक्ष मे उपस्थित होकर जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिले के जिन कार्यालय प्रमुखों को नोटिस जारी की गई है, उनमें जिला पंजीयक सतना, जिला खनिज अधिकारी, अधीक्षक नारी निकेतन, मुख्य निर्देशक आंगनवाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र सिविल लाईन सतना, मुख्य पोस्ट मास्टर मुख्य डाकघर सतना, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सतना, क्षेत्रीय प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय मध्यांचल ग्रामीण बैंक सतना एवं अनुविभागीय अधिकारी (कृषि) सिविल लाईन सतना शामिल हैं।

5 सेक्टर अधिकारियों को नोटिस इसी प्रकार सेक्टर अधिकारियों की शनिवार को सम्पन्न बैठक मे अनुपस्थित रहे 5 सेक्टर अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। इनमें सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुरलीधर अहिरवार, सहायक यंत्री नर्मदा विकास संभाग क्रमांक-9 मैहर एके अग्निहोत्री, क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सतना कैलाश प्रसाद सोनी, सहायक यंत्री म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सतना सुधांशु तिवारी एवं सहायक यंत्री जनपद पंचायत उचेहरा सलिल सिंह शामिल है।

Created On :   11 Oct 2021 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story