नकली खादी उत्पाद बेचने वाली 2,172 संस्थाओं को नोटिस

Notice to 2,172 organizations selling spurious Khadi products
नकली खादी उत्पाद बेचने वाली 2,172 संस्थाओं को नोटिस
447 संस्थाओं ने खादी ट्रेडमार्क का उपयोग करने के लिए मांगी माफी नकली खादी उत्पाद बेचने वाली 2,172 संस्थाओं को नोटिस

डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। केन्द्र सरकार नकली खादी की बिक्री और खादी ब्रांड के अनधिकृत उपयोग के खिलाफ कारवाई करने को लेकर गंभीर है। खादी के नाम पर उत्पादों की अनधिकृत बिक्री के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने अब तक 2,172 संस्थाओं को नोटिस जारी किए हैं।
केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने गुरूवार को लोकसभा में बताया कि जिन 2,172 संस्थाओं को नोटिस जारी किए है, उनमें से 447 संस्थाओं ने अनजाने में खादी ट्रेड मार्क का उपयोग करने के लिए माफी मांगी है। इसी प्रकार 84 संस्थाओं ने आयोग को लिखित भरोसा दिया है कि वे भविष्य में खादी ट्रेड मार्क का उपयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि केवीआईसी ने हाथ से कताई और बुनाई की प्रक्रिया सुनिश्चित करने और प्रयोगशाला परीक्षण से खादी के नमूने लेने के लिए वास्तविक निरीक्षण के माध्यम से खादी उत्पादन प्रक्रियाओं का निरीक्षण करने के लिए वस्त्र समिति की नियुक्ति की है। बता दें कि अभी देश के तीन खादी संस्थानों के पास आईएसआई राष्ट्रीय ध्वज निर्माण के लिए लाइसेंस हैं तथा 7 और खादी संस्थानों को ध्वज निर्माण के लिए वीआईएस लाइसेंस देने के लिए चिन्हित किया गया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक भारत का राष्ट्रीय ध्वज हाथ से काते और हाथ से बुने हुए या मशीन से बने सूती/पॉलिएस्टर/ऊन/रेशम खादी के बंटिंग से बने होंगे।

Created On :   9 Dec 2022 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story