सिर्फ छिंदवाड़ा नहीं भाजपा को मुझे पूरे प्रदेश में घेरना पड़ेगा: कमलनाथ
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि अकेले छिंदवाड़ा में उन्हें नहीं घेरा जा सकता भाजपा को उन्हें पूरे प्रदेश में घेरना पड़ेगा। एक तरह से यह चुनौती कमलनाथ ने तब दी है जब भाजपा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में २५ मार्च को छिंदवाड़ा से अपने महाविजय संकल्प अभियान की शुरूआत करने जा रही है। दैनिक भास्कर से खास चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि पिछले बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे। इसके बाद भी छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने सभी सातों सीटें जीती थीं। श्री नाथ ने कहा कि आने वाला चुनाव छिंदवाड़ा की जनता और भाजपा के बीच है और जनता को कोई हरा नहीं सकता।
- सीएम शिवराज के अंत कर देने और गाडऩे के बयान पर पूर्व सीएम ने कहा कि ये उनकी बौखलाहट को दर्शाता है। मैं कहता हूं कि मैं भी अंत करूंगा, लेकिन बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार का अंत कर उसे गाड़ूंगा। यह उनमें और मुझ में अंतर है। जनता भी यह सब समझ रही है और आने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी।
- ऐसे कौन से कारण जो शिवराज सरकार को सत्ता से बेदखल कर सकते हैं सवाल पर श्री नाथ ने कहा कि आज हर वर्ग परेशान है, भटकता हुआ नौजवान, पीडि़त किसान, बढ़ता अपराधों का ग्राफ, भ्रष्टाचार और महंगाई से लोग त्रस्त हो गए हैं। मालवा और निमाड़ में लहसुन 1 रुपए प्रति किलो के दाम से बिका है। प्याज और टमाटर उत्पादक किसान निराश हंै। आज ऐसा कौन सा वर्ग है जो परेशान नहीं है।
- भाजपा का बूथों पर फोकस के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री नाथ ने कहा कि गांव गांव में हमारा संगठन काम कर रहा है। चुनाव में हमारा मुकाबला उनके संगठन के साथ ही रहा है। हमारा संगठन और कार्यकर्ता उनसे मुकाबले के लिए तैयार है। हमारे कार्यकर्ताओं की अपनी तैयारी है।
- सत्ता में वापसी पर प्राथमिकता की बात पर पूर्व सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा तो मेरी प्राथमिकता रही है। छोटे से कार्यकाल में मैंने छिंदवाड़ा समेत पूरे प्रदेश के विकास का खांका खींचा था। यहां मेडिकल कॉलेज, सिंचाई परियोजना सहित अन्य प्रोजेक्ट इन्होंने चौपट कर दिए हैं। उन्हें आगे बढ़ाते हुए पूरे प्रदेश को विकसित किया जाएगा।
- दुष्कर्म और महिला हिंसा की वारदातों पर पूर्व सीएम श्री नाथ ने कहा कि ये प्रदेश महिला अत्याचारों व अपराधों में नंबर वन पर है। वारदातों को दबाने और छुपाने की राजनीति हो रही है। महू की घटना में भी ऐसे ही हुआ। मैंने सवाल उठाया तो लडक़ी की मौत करंट से होना बताया जबकि उसके शरीर में घाव थे। घटना का विरोध करने पर लडक़े को गोली मार दी गई। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।
Created On :   21 March 2023 1:54 PM IST