- Home
- /
- नहीं हो रही नियमित जलापूर्ति,...
नहीं हो रही नियमित जलापूर्ति, ग्रामीणों ने निकाला मोर्चा
डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली) । तहसील के गड़अहेरी गांव में ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के माध्यम से लोगों काे शुद्ध जलापूर्ति की जा रही है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से अनियमित जलापूर्ति होने से गांव में जलसंकट गहराने लगा है। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी जलापूर्ति शुरू नहीं की जा रही है। इस कारण संतप्त नागरिकों ने यहां के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यालय पर दस्तक देते हुए रोष व्यक्त किया। आगामी 2 दिनों में जलापूर्ति सेवा नियमित न करने पर कार्यालय के समक्ष ही ठिया आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी। विभाग के उपविभागीय अभियंता के जरिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भिजवाए गये ज्ञापन में नागरिकों ने बताया कि, गड़अहेरी समेत चेरपल्ली, गुप्पा, कोत्तूर, चिंचगुंडी, वांगेपल्ली, भुजंगरावपेठा, खमनचेरू, वांगेपल्ली आदि गांवों में ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से जलापूर्ति की जा रही है। गांव के अमूमन सभी लोगों ने विभाग के नल कनेक्शन लिये हैं। जिसके एवज में पानी का टैक्स विभाग में जमा कराया जाता है।
लेकिन पिछले चार महीनों से अनियमित जलापूर्ति शुरू होने से लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। गड़अहेरी गांव में 2 हैंडपंप होकर इसमें से एक बंद में है। दूसरे हैंडपंप में भी पर्याप्त पानी नहीं होने से लोगों को पानी लाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। आगामी दो दिनों में समस्या का निवारण नहीं किया गया तो कार्यालय के समक्ष ही ठिया आंदोलन करने की चेतावनी इस समय दी गयी। इस समय राहुल दुर्गे, राकेश वाघाडे, एड. पंकज दहागांवकर, अक्षय आत्राम, रोहित राऊत, अनुराग मेकला, आकाश हवसे, अमोल राऊत, प्रीतम आत्राम, राकेश येदुलवार, अक्षय ओंडरे, कुणाल मेश्राम, आकाश इनाम समेत अन्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   8 Nov 2022 1:14 PM IST