शिक्षकेतर कर्मचारियों ने किया परीक्षा कार्य का बहिष्कार

Non-teaching staff boycotted examination work
शिक्षकेतर कर्मचारियों ने किया परीक्षा कार्य का बहिष्कार
चंद्रपुर शिक्षकेतर कर्मचारियों ने किया परीक्षा कार्य का बहिष्कार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । पिछले 4 वर्षो से लंबित 6 मांगों की ओर सरकार का ध्यानाकर्षण करने हेतु शिक्षकेतर कर्मचारियों ने परीक्षा के कामकाज का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बावजूद ध्यान न दिए जाने पर 14 फरवरी को प्रदर्शन, 15 को काले फीते लगाकर कार्यालयीन काम, 16 फरवरी को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल और 20 फरवरी से राज्य के सभी अकृषि विवि से संलग्नित महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बेमियादी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
राज्य विवि और महाविद्यालयीन कृति समिति के प्रस्ताव अनुसार महाराष्ट्र राज्य महाविद्यालयीन शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। महासंघ के अध्यक्ष आर.जे. बढ़े और महासचिव डा. आर.बी. सिंह की अपील पर चंद्रपुर-गड़चिरोली जिला महाविद्यालयीन शिक्षकेत्तर कर्मचारी संगठना की सभा हाल ही में गोंडवाना विवि गडचिरोली में संपन्न हुई। संगठना के जिलाध्यक्ष प्रशांत रंदई की अध्यक्षता में हुई सभा में चंद्रपुर गडचिरोली जिला महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संगठना ने आंदोलन में शामिल होने की चेतावनी दी थी। चेतावनी के बावजूद सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इसलिए आंदोलन की रणनीति के अनुसार 2 फरवरी को गोंडवाना विवि के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने परीक्षा के कामकाज का बहिष्कार किया है। इसके बावजूद मांगों की ओर ध्यान न दिए जाने पर 20 फरवरी से बेमियादी हड़ताल की चेतावनी दी है।
 

Created On :   3 Feb 2023 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story