रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न जनपदों में स्थापित होगें नाम निर्देशन हेल्प डेस्क

Nomination Help Desk will be established in the districts completed for training of Returning and Assistant Returning Officers
रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न जनपदों में स्थापित होगें नाम निर्देशन हेल्प डेस्क
शहडोल रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न जनपदों में स्थापित होगें नाम निर्देशन हेल्प डेस्क

डिजिटल डेस्क, शहडोल। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के मददेनजर आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर ने अधिकारियों को ने नाम निर्देशन की प्रक्रिया को पूर्ण करने तथा निर्वाचन से संबंधी मत पत्र तैयार करने संबंधी कार्यवाही निर्देश  दिए।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निष्क्षेप राशि को प्राथमिकता के साथ संधारित कराना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने सभी जनपद पंचायत स्तरों पर 5-5 नाम निर्देशन हेल्प डेस्क स्थापित करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में अधिकारी एवं कर्मचारी मास्क सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर का उपयोग निश्चित रूप से करना सुनिश्चित करेंगें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऑनलाइन सुविधाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं में भी चर्चा कर रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

Created On :   11 Dec 2021 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story