विवादित नवाथे मल्टीप्लेक्स के लिए किसी ने भी नहीं भरी निविदा
डिजिटल डेस्क, अमरावती । स्थानीय नवाथे चौक पर स्थित मनपा के प्लॉट नं.7, शीट नं. 64 पर स्थित 7442.70 वर्ग मीटर जमीन पर बनाए जाने वाले विवादित नवाथे मल्टीप्लेक्स के लिए मनपा द्वारा निकाली गई निविदा प्रक्रिया के अंतिम दिन एक भी ठेकेदार ने निविदा नहीं भरी। जिससे आखिरकार मनपा ने इसी प्रकल्प के लिए निविदा भरने की तारीख को बढ़ाकर 9 जनवरी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नवाथे चौक परिसर में मल्टीप्लेक्स बनाने की योजना सबसे पहले मनपा ने वर्ष 2006 में बनाई थी। उसके निविदा प्रक्रिया जारी होकर उस समय यहांं मल्टीप्लेक्स बनाने का ठेका नागपुर स्थित श्रीराम बुलिकॉन कंपनी ने लिया था। मनपा ने इस कंपनी के साथ करार कर उसे वर्क ऑर्डर भी दिया था। किंतु मनपा द्वारा मल्टीप्लेक्स बनाने के लिए जरूरी अनापत्ति प्रमाणपत्र संबंधित कंपनी को नहीं देने के कारण कंपनी ने निर्माणाधीन जगह पर 10 फीट गहरा गड्ढा खोदने के बाद काम बंद कर दिया था। जिसे लेकर मुंबई हाईकोर्ट के नागपुर खंडपीठ और सुप्रीम कोर्ट ने मुद्दा न्यायप्रविष्ट हुआ। उसके बाद मनपा ने नवाथे परिसर में मल्टीप्लेक्स बनानेे के लिए दो बार निविदा प्रक्रिया जारी की लेकिन वह पूर्ण नहीं हो पाई।
दिसंबर महीने की 25 तारीख को मनपा ने नवाथे मल्टीप्लेक्स के लिए फिर निविदा निकाली। बुधवार 4 जनवरी को निविदा खुलने वाली थी। इसके एक दिन पूर्व मंगलवार को दोपहर 4.30 बजे जब निविदा प्रक्रिया देखी गई तो पाया गया कि किसी भी निविदा धारक ने नवाथे मल्टीप्लेक्स के लिए निविदा नहीं भरी। जिससे मनपा आयुक्त के निर्देश पर मनपा के शहर अभियंता इकबाल खान ने निविदा प्रक्रिया को मंगलवार से 7 दिन यानी 9 जनवरी तक आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
Created On :   4 Jan 2023 4:00 PM IST