‘कांग्रेस वालों को कोई कुत्ता नहीं पूछता था’ - एड. जैस्वाल

No dog used to ask Congressmen - Ed. jaiswal
‘कांग्रेस वालों को कोई कुत्ता नहीं पूछता था’ - एड. जैस्वाल
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ‘कांग्रेस वालों को कोई कुत्ता नहीं पूछता था’ - एड. जैस्वाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  महाविकास आघाड़ी सरकार में शामिल शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। नेता अपने अंदर के दर्द को छिपा नहीं पा रहे हैं। किसी न किसी बहाने वह बाहर छलक जा रहा है। ताजा मामला नागपुर, रामटेक से शिवसेना समर्थक विधायक एवं खनिकर्म महामंडल के अध्यक्ष एड. आशीष जैस्वाल का है। 

रामटेक विधानसभा अंतर्गत एक गांव में सभा को संबोधित करते हुए एड. जैस्वाल ने कहा कि यह कांग्रेस वाले मरे थे। उन्हें कोई पूछता नहीं था। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इन्हें सरकार में लिया और मरे हुए लोग जिंदा हो गए। इन कड़े शब्दों में कांग्रेस-राकांपा की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव के पहले दोनों पार्टियों से बड़े पैमाने पर नेता छोड़कर जा रहे थे। इनके लोग छलांग लगाकर दूसरी पार्टियों में जा रहे थे। इन्हें कोई कुत्ता भी नहीं पूछ रहा था। आज मरे हुए लोग जिंदा हो गए हैं। आज किस नाक से कांग्रेस वाले गांव में मतदान मांग रहे हैं। मैं यह वक्तव्य कर रहा हूं। ओपनली सोशल मीडिया पर कर रहा हूं। मैं किसी से डरता नहीं हूं। एक-एक से निपट लूंगा।

वीडियो वायरल
शिवसेना समर्थक विधायक का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ। यह वीडियो जिला परिषद उपचुनाव के दौरान आयोजित एक सभा का बताया जा रहा है। 30 सेकंड के इस वीडियो में कांग्रेस-राकांपा पर कड़े शब्दों में प्रहार किया गया। फिलहाल महाविकास आघाड़ी सरकार में यह वीडियो फिर विवाद का कारण बन गया है। आए दिन नेताओं के विवादित बयान सामने आने से सरकार की स्थिरता को लेकर भी सवाल उठने लगे है। कुछ दिन पहले पूर्व सांसद अनंत गीते ने राकांपा सुप्रीमो को नेता मानने से इनकार किया था। इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आजी-माजी को एक साथ आने का आह्वान कर चुके हैं। इससे लगातार सरकार की विश्वसनीयता को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।

मैं शिवसेना के पक्ष में बोला
यह वीडियो तीन दिन पहले का है। यह सभा नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की मीटिंग थी। कार्यकर्ताओं में कांग्रेस को लेकर रोष था। इस दौरान मैंने यह बात कहीं, लेकिन इसमें दो वीडियो को एक साथ क्लब किया गया है। मैं कांग्रेस से बंधा नहीं हूं। मैंने शिवसेना को समर्थन दिया और उसके पक्ष में बोला हूं। मुझे पार्टी से किसी का फोन नहीं आया है। 
-एड. आशीष जैस्वाल, विधायक 

Created On :   29 Sept 2021 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story