LOCKDOWN: CM नीतीश ने फंसे लोगों के आवागमन की छूट देने पर केंद्र को धन्यवाद दिया

Nitish thanked the Center for allowing the movement of stranded people
LOCKDOWN: CM नीतीश ने फंसे लोगों के आवागमन की छूट देने पर केंद्र को धन्यवाद दिया
LOCKDOWN: CM नीतीश ने फंसे लोगों के आवागमन की छूट देने पर केंद्र को धन्यवाद दिया

डिजिटल डेस्क, पटना, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्र-छात्राओं, श्रद्घालुओं, पर्यटकों एवं अन्य लोगों के आवागमन को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों में दी गई छूट के लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया है।

नीतीश ने कहा, यह निर्णय उपयुक्त एवं स्वागतयोग्य है। हमलोगों का आग्रह था और उस पर केन्द्र सरकार ने सकारात्मक निर्णय लिया है। इससे बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में फंसे हुए बिहार आने को इच्छुक प्रवासी मजदूरों, छात्र-छात्राओं, श्रद्घालुओं, पर्यटकों तथा अन्य लोगों को यहां आने में सुविधा होगी और उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का अनुपालन जनहित में है और सबको इसका पालन करना चाहिए। बिहार सरकार ने इस मामले में केन्द्र सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत जारी दिशानिर्देशों का हमेशा अनुपालन किया है। उल्लेखनीय है कि बिहार के युवक रोजगार के लिए अन्य राज्यों में गए थे, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उठाए गए एहतहयाती कदमों के बाद उन्हीं राज्यों में फंसे गए हैं।

 

Created On :   29 April 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story