घरकुल योजना में नाम शामिल करने मांगी नौ हजार की रिश्वत, सरपंच पकड़ाया

Nine thousand bribe sought to be included in Gharkul scheme, Sarpanch caught
घरकुल योजना में नाम शामिल करने मांगी नौ हजार की रिश्वत, सरपंच पकड़ाया
कार्रवाई घरकुल योजना में नाम शामिल करने मांगी नौ हजार की रिश्वत, सरपंच पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी(गड़चिरोली)।  घरकुल योजना में नाम शामिल कर घरकुल का लाभ उठाने के लिए 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए चामोर्शी तहसील के विक्रमपुर सरपंच को एसीबी की टीम ने धरदबोचा। यह कार्रवाई शुक्रवार 2 सितंबर को की गई। रिश्वत लेने वाले सरपंच का नाम श्रीकांत सत्यनारायण ओलालवार (46) है। जानकारी के अनुसार, चामोर्शी तहसील अंतर्गत आनेवाले विक्रमपुर के सरपंच श्रीकांत सत्यनारायण ओलालवार ने शिकायतकर्ता से घरकुल योजना में नाम शामिल कर घरकुल का लाभ उठाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की। शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी एसीबी को दी। एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर सरपंच श्रीकांत ओलालवार को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ धरदबोचा। 
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अप्पर पुलिस अधीक्षक मधुकर गिते के मार्गदर्शन में गड़चिरोली भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के पुलिस उपअधीक्षक सुरेंद्र गरड के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक शिवाजी राठोड़, पुलिस निरिक्षक श्रीधर भोसले, पुलिस हवलदार दत्तू धोटे, पुलिस सिपाही राजेश पतंग गिरवा, श्रीनिवास संगोजी, किशोर ठाकूर, संदीप उडाल, ज्योत्सना वसाके, तुलसीराम नवघरे व भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के टीम ने की।
 

Created On :   3 Sept 2022 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story