- Home
- /
- बड़ी खबर: आज रात से भोपाल-इंदौर में...
बड़ी खबर: आज रात से भोपाल-इंदौर में नाइट कर्फ्यू, 8 जिलों में 10 बजे से बाजार बंद
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात के बाद कोरोना मध्य प्रदेश में भी अपने पैर पसार रहा है। बीते 7 दिनों में तेजी से बढ़ते मामलों की वजह से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर शहर में बुधवार 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।
वहीं, प्रदेश के 8 शहर जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे। इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी, लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद करना होगा। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के इंदौर-भोपाल शहर में कल रात वहीं, महाराष्ट्र राज्य से आने लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी। साथ ही उन्हें एक सप्ताह के आइसोलेशन में रखा जाएगा।
मध्य प्रदेश में स्थिति गंभीर
- मध्य प्रदेश में भी स्थिति गंभीर होती जा रही है
- यहां बीते सोमवार को 24 घंटे में 797 नए केस दर्ज किए गए हैं
- इस साल एक दिन में ये सबसे ज्यादा संक्रमण का आंकड़ा है
- पिछली बार की तरह इस बार भी इंदौर में कोरोना ने दोबारा तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है
- इंदौर-भोपाल में तो धारा 144 लगा दी गई है
- यानी धरना, प्रदर्शन, रैली, जूलूस या समारोह पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है
- रात साढ़े 10 बजे के बाद किसी भी कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है
Created On :   16 March 2021 4:08 PM IST