- Home
- /
- गुजरात के 8 शहरों रात 11 बजे से...
गुजरात के 8 शहरों रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। कोरोना वायरस को देखते हुए गुजरात के आठ बड़े शहरों में रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। वडोदरा, गांधीनगर, सूरत, राजकोट सहित आठ शहरों में 15 से 25 सितंबर तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। गुजरात सरकार ने ये जानकारी दी है।
Night curfew in Gujarat will be from 11 pm to 6 am in 8 major cities including Vadodara, Gandhinagar, Surat, Rajkot from Sept 15 to Sept 25 in order to curb the spread of COVID-19 cases: Gujarat govt
— ANI (@ANI) September 14, 2021
मालूम हो कि गुजरात में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख 25 हजार 629 है वहीं अब तक 10 हजार 82 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में फिलहाल कोरोना के 161 एक्टिव मामले हैं और 8 लाख 15 हजार 386 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
गुजरात में नाइट कर्फ्यू लागू होने के ठीक एक दिन पहले उत्तराखंड में भी नाइट कर्फ्यू को 21 सितंबर की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया था। ताजा गाइडलाइंस के अनुसार, जिला प्रशासन से अनुमति के साथ हॉल/स्थल की 50% क्षमता के साथ विवाह समारोहों की अनुमति दी गई है।
इसके अलावा विवाह स्थल पर पूर्ण टीकाकरण (वैक्सीन की दोनों डोज) के प्रमाण पत्र के साथ लोगों को उपस्थित होने की इजाजत होगी। जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली है उन्हें नकारात्मक रिपोर्ट दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। बिना प्रमाण पत्र वालों को अनिवार्य रूप से COVID नेगेटिव रिपोर्ट (72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं) दिखानी होगी।
Created On :   14 Sept 2021 4:40 PM IST