8 लोगों के बयान दर्ज कर लौट गई एनआईए 

NIA returned after recording statements of 8 people
8 लोगों के बयान दर्ज कर लौट गई एनआईए 
कोल्हे हत्याकांड 8 लोगों के बयान दर्ज कर लौट गई एनआईए 

डिजिटल डेस्क,  अमरावती।  उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में अमरावती पहुंची एनआईए ने हिरासत में लिए गए एक संदिग्ध समेत धमकी देनेवाले 7 आरोपी ऐसे कुल 8 लोगों का बयान दर्ज कर एनआईए की टीम वापस मुंबई लौट गई। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाने की जानकारी भी मिली है। जानकारी के मुताबिक बहुचर्चित उमेश कोल्हे हत्याकांड को चार माह का समय बीत गया है। लेकिन इस मामले में एनआईए अभी भी जांच में जुटी है। जहां हत्याकांड के रचे गए षड़यंत्र से लेकर आरोपी के फरार होने तक मामले की जांच की गई है। जबकि पुलिस ने 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। लेकिन कोल्हे हत्याकांड के पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट वायरल करनेवाले लोगों को धमकी भी दी गई थी। ऐसे लगभग 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। गुरुवार को एनआईए का एक दल अमरावती में दाखिल होकर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। लगभग चार घंटे की पूछताछ के पश्चात उसका बयान लिया गया। इसके अलावा फाेन पर धमकी देनेवाले सात लोगों का भी बयान लेकर एनआईए का दल देर रात वापस मुंबई लौटा।  धमकी देनेवाले अन्य पांच लोगों को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया गया है। जानकारी यह भी मिली है कि इस हत्याकांड में लंबे समय तक फरार आरोपी शाहीम की गिरफ्तारी ढाई महीने के बाद की गई थी। लेकिन आरोपी शाहीम उर्फ शमीम को अमरावती से भगानेवाले तथा पनाह देनेवाले लोग भी अब एनआईए की रडार पर है। जहां एनआईए इस मामले की जांच जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए एनआईए के अदालत में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। 

Created On :   26 Nov 2022 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story