गंगा नदी में एक बक्से में नवजात बच्ची मिली, सीएम योगी ने कहा- प्रदेश सरकार लालन-पालन का पूरा प्रबंध करेगी

Newborn recovered from Ganga, Chief Minister Adityanath says government will take care
गंगा नदी में एक बक्से में नवजात बच्ची मिली, सीएम योगी ने कहा- प्रदेश सरकार लालन-पालन का पूरा प्रबंध करेगी
गंगा नदी में एक बक्से में नवजात बच्ची मिली, सीएम योगी ने कहा- प्रदेश सरकार लालन-पालन का पूरा प्रबंध करेगी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। गाजीपुर जिले में गंगा नदी में एक बक्से में नवजात बच्ची की देखभाल यूपी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने कू एप पर लिखा- "गाजीपुर में मां गंगा की लहरों पर तैरते संदूक में रखी नवजात बालिका ""गंगा"" की जीवन-रक्षा करने वाले नाविक ने मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। नाविक को आभार स्वरूप सभी पात्र सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। प्रदेश सरकार नवजात बच्ची के लालन-पालन का संपूर्ण प्रबंध करेगी।"

क्या है पूरा मामला?
यूपी के गाजीपुर में ददरी घाट पर गंगा नदी में नाविक गुल्लू मल्लाह को किसी नवजात की रोने की आवाज सुनाई दी। वो हैरान था कि आखिर कौन सा बच्चा रो रहा है क्योंकि घाट पर उसे कोई बच्चा नहीं दिखाई दे रहा था। धीरे धीरे जब वो रोने वाली आवाज की तरफ बढ़ा तो उसे एक बक्सा दिखाई दिया जिसमें से आवाज आ रही थी। नाविक ने उस बक्से में से नवजात बच्ची को बाहर निकाला। बच्ची के पास देवी-देवताओं की फोटो और कुंडली रखी थी। कुंडली पर उसका नाम गंगा लिखा था। कुंडली से पता चला कि नवजात की उम्र महज तीन हफ्ते है। 

गुल्लू मल्लाह ने प्रशासन को पत्र लिखा
गुल्लू मल्लाह ने प्रशासन को एक पत्र लिखा है। एक बेटी और दो बेटों के पिता गुल्लू इस बच्ची को बेटी की तरह अपनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गंगा की सेवा करते पूरा जीवन कट गया। मां गंगा ने मुझे इस बच्ची के रूप में अपना आशीर्वाद दिया है, लेकिन पुलिस इसके लिए तैयार नहीं है। इतना कहकर वह फफक पड़ते हैं। उन्होंने इस संबंध में प्रशासन को पत्र लिखा है और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद से भी मुलाकात की है।

Created On :   16 Jun 2021 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story