अमरावती-बडनेरा रेल मार्ग पर बिछायी जा रही नई पटरी 

New track being laid on Amravati-Badnera rail route
अमरावती-बडनेरा रेल मार्ग पर बिछायी जा रही नई पटरी 
एक ही दिन में डालीं पटरियां अमरावती-बडनेरा रेल मार्ग पर बिछायी जा रही नई पटरी 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती-बडनेरा रेलवे मार्ग पर नई रेलपटरी बिछाने का काम रेल प्रशासन की ओर से सोमवार, 2 जनवरी से शुरू हुआ। सोमवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक गोपाल नगर रेलवे क्रॉसिंग तक नई पटरियां बिछायी गई थी।  बुधवार को शाम तक काम पूर्ण होकर गोपाल नगर रेलवे क्रॉसिंग यातायात के लिए शुरू की जा सकती है।

 उल्लेखनीय है कि रेल प्रशासन की ओर से तीन दिन पूर्व ही अमरावती-बडनेरा तक रेल पटरी बदलने का काम शुरू रहने से गोपाल नगर रेलवे क्रॉसिंग को 2 से 4 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की गई थी। इस कारण सोमवार को तड़के गोपाल नगर रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर बैरिकेटस लगाकर यातायात रोकी गई थी। सूतगिरणी परिसर से गोपाल नगर टी प्वाइंट की ओर आनेवाले वाहनों को महावीर नगर मार्ग से नवाथे अंडर बायपास होते हुए निकाला गया। वहीं बडनेरा की ओर जानेवाले वाहन गोपाल नगर रेलवे क्रॉसिंग से सिपना कालेज होते हुए निंभोरा रेलवे क्रॉसिंग पार कर निकाले गए। सोमवार को सुबह लगभग 50 के करीब रेल मजदूरों की सहायता से पटरी बदलने का काम किया गया। शाम 5 बजे तक गोपाल नगर रेलवे क्रॉसिंग को यह काम पूर्ण किया गया था। उसके बाद मंगलवार को सुबह से गोपाल नगर रेलवे क्रॉसिंग पर मेन पटरी को सपोर्ट एक अन्य पटरी और रेलवे क्रॉसिंग पर सीमेंट कॉक्रिट डालकर बुधवार शाम से इस मार्ग पर यातायात सुचारु रखे जाने की संभावना रेल विभाग के अधिकारियों ने व्यक्त की है। 

एक पटरी को हटाते ही तत्काल डाली दूसरी पटरी 
एक पटरी को हटाकर उसकी जगह तत्काल 130 मीटर लंबी दूसरी पटरी को  बिछाकर उससे लोहे की कील से जोड़ते हुए रेल विभाग के 50 मजदूर आगे बढ़ते गए। एक पटरी हटाकर उसकी जगह तत्काल दूसरी पटरी बिछाने से रेल यातायात भी प्रभावित नहीं हंै। दोपहर 3.20 बजे अमरावती रेलवे स्टेशन से अमरावती-नागपुर मेमू ट्रेन और उसके बाद 5 बजे अमरावती-जबलपुर ट्रेन अपनी नियोजित समय पर रवाना हुई। पटरी बदलने के इस काम के दौरान रेल यातायात किसी भी प्रकार से बाधित नहीं हुई। 
 

Created On :   3 Jan 2023 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story