महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत 10 राज्यों में शुरु होंगे नए खाद्य प्रसंस्करण यूनिट

New food processing units to be started in 10 states including Maharashtra, Madhya Pradesh
महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत 10 राज्यों में शुरु होंगे नए खाद्य प्रसंस्करण यूनिट
महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत 10 राज्यों में शुरु होंगे नए खाद्य प्रसंस्करण यूनिट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत 10 राज्यों में नए 28 खाद्य प्रसंस्करण यूनिट शुरु होंगे। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को 320.33 करोड़ रुपये लागत की इन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अनुसार इन यूनिटों के माध्यम से 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई अंतर-मंत्रालयी अनुमोदन समिति की बैठक में इन परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई। इस दौरान केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी बैठक में उपस्थित थे। परियोजनाओं के प्रमोटरों ने भी वीडियो कांफ्रेंस से भाग लिया।

बैठक में समिति ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, तमिलनाडु, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, असम, मणिपुर और केन्द्र शासित प्रदेशों में 320.33 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत के साथ 28 यूनिटों को मंजूरी दी, जिसमें 107.42 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता भी शामिल है। ये परियोजनाएं 212.91 करोड़ रुपये के निजी निवेश से क्रियान्वित होगी। बता दें कि खाद्य प्रसंसक्रण इकाइयों की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत 3 मई 2017 को खाद्य प्रसंस्करण एवं परिरक्षण क्षमता सृजन योजना को अनुमोदित किया गया था।

 

Created On :   21 Nov 2020 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story