नया कॉरीडोर का काम शुरू, रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी 83 किमी कम होगी

New corridor work started, the distance from Raipur to Visakhapatnam will be reduced by 83 km
नया कॉरीडोर का काम शुरू, रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी 83 किमी कम होगी
छत्तीसगढ़ नया कॉरीडोर का काम शुरू, रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी 83 किमी कम होगी

डिजिटल डेस्क, रायपुर। रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस सड़क का काम शुरु हो गया है। नया कॉरीडोर बनने के बाद रायपुर से विशाखापट्टनम की दूरी 83 किलोमीटर कम हो जाएगी। अभी विशाखापट्टनम की दूरी 546 किमी है, लेकिन नई सड़क बनने के बाद यह दूरी 463 किलोमीटर हो जाएगी। विशाखापट्टनम जाने वाले यात्री अभी जगदलपुर होकर जाते हैं, लेकिन नई सड़क बनने के बाद सीधे रायपुर से विशाखापट्टनम जा सकेंगे। इससे उनका समय और खर्चा दोनों बचेगा।  पूरा काम तीन चरणों में 2 साल में पूरा किया जाएगा।और इस पर करीब 4 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे।

Created On :   10 Oct 2022 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story