दोनों अभियंताओं को न पुलिस ढूंढ पाई , निगमायुक्त ने किया निलंबित
डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रभात चौक स्थित जर्जर राजेंद्र लॉज की इमारत के निचले माले पर स्थित राजदीप कलेक्शन का स्लैब ढहने से पांच निर्दोष लोगों की मौत हुई थी। इस दर्दनाक घटना के करीब 2 घंटे के बाद से ही पुलिस की भूमिका संदेहास्पद रही है। यही वजह है कि, मनपा के दोनों अभियंता सुहास चव्हाण और अजय विंचुरकर 11 नवंबर से मनपा में वैद्यकीय अवकाश की अर्जी देकर फरार हो गए हैं, लेकिन आयुक्तालय पुलिस दोनों को अभी तक नहीं ढूंढ पाई। वहीं, दूसरी ओर मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दोनों को निलंबित भी नहीं किया है। हादसे में जान गंवाने वाले 5 लोगों के परिजन न्याय की गुहार लगाकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला। आखिरकार बुधवार को अमरावती दौरे पर आ रहे राज्य के उपमुख्यमंत्री और अमरावती जिले के पालकमंत्री देेवेंद्र फडणवीस से न्याय मिलने की आस लगाकर पांचों मृतकों के परिजन उनसे भेंट करेंगे।
उल्लेखनीय है कि, 30 अक्टूबर को राजदीप कलेक्शन का स्लैब ढहने से हादसे में साईंनगर के साईं हैरिटेज में रहनेवाले रवींद्र परमार समेत शेख आरिफ शेख रहीम, मो. कमर इकबाल मो. रफीक, रिजवान शहा और माता खिड़की परिसर निवासी देवा नामक युवक की मौत हो गई थी। हादसे के एक घंटे बाद मृतकों के परिजन मनपा के अधिकारियों पर मामला दर्ज करने की मांग करने कोतवाली थाने में गए, लेकिन कोतवाली पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली। बल्कि मनपा के राजापेठ जोन के उपअभियंता सुहास चव्हाण की शिकायत पर राजेंद्र लॉज के मालिक समेत राजदीप कलेक्शन के संचालक समेत लेबर कॉन्ट्रैक्टर पर मामला दर्ज कर लिया था। आखिरकार जांच के दौरान मनपा के उपअभियंता सुहास चव्हाण और शाखा अभियंता अजय विंचुरकर दोनों की लापरवाही से हादसा होने की बात सामने आते ही दोनों अभियंता फरार हो गए। दो माह से कोतवाली पुलिस और आयुक्तालय पुलिस की अपराध शाखा दोनों अभियंताओं को गिरफ्तार नहीं कर पाई। वहीं, वैद्यकीय अवकाश पर फरार हुए दोनों अभियंताओं को अभी तक मनपा आयुक्त ने निलंबित नहीं किया है। आखिरकार इन पांचों मृतकों के परिजन हादसे में मृत रवींद्र परमार की पत्नी शिल्पी परमार के नेतृत्व में बुधवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंट कर उनसे न्याय की गुहार लगाएंगे।
दोनोंं अभियंता हाईकोर्ट की शरण में
अमरावती न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी खारिज करने के बाद मनपा के उपअभियंता सुहास चव्हाण और शाखा अभियंता अजय विंचुरकर ने मंगलवार को नागपुर हाईकोर्ट में गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई की तारीख फिलहाल निश्चित नहीं हुई है।
Created On :   11 Jan 2023 3:35 PM IST