न योजनाओं का लाभ दिया, न ही शराब विक्रेताओं को ग्रापं से दिए गए दस्तावेज  

Neither the benefits of the schemes were given, nor the documents given to the liquor vendors from the graph
न योजनाओं का लाभ दिया, न ही शराब विक्रेताओं को ग्रापं से दिए गए दस्तावेज  
कुकड़ी ग्राम शराबमुक्त  न योजनाओं का लाभ दिया, न ही शराब विक्रेताओं को ग्रापं से दिए गए दस्तावेज  

डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)। सभी प्रयास करने के बाद भी विफलता हाथ आने के कारण कुकड़ी ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने विशेष बैठक लेकर शराब बेचने वालों को ग्रापं द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं देने का निर्णय लिया। साथ ही विक्रेताओं को सरकार की किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं देने का फैसला भी लिया गया। इस फैसले पर कठोरता से अमल िकया गया। फलस्वरूप अब गांव में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद है। मुक्तिपथ अभियान के कार्यकर्ता अब गांव में पहुंचकर शराब बंदी को बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले अनेक वर्षों से शुरू शराब की बिक्री एकाएक बंद होने से कुकड़ी गांव में कानून-व्यवस्था बन रही है।  एक समय में शराब बिक्री के लिए समूची तहसील में चर्चाओं का विषय कुकड़ी गांव बना हुआ था, लेकिन ग्रामीणों के प्रयास के चलते अब पूरी तरह शराबबंदी करने में नागरिकों को सफलता मिल गयी है। मुक्तिपथ अभियान द्वारा ग्रामीणों में किए गए जनजागरण के बाद पुलिस के सहयोग से समूचे गांव में शराब बिक्री पूरी तरह बंद कर दी गई है।

 तहसील के कुकड़ी गांव की जनसंख्या 600 के करीब है। छह माह पूर्व गांव में दर्जनों की संख्या में शराब विक्रेता सक्रिय थे। इन विक्रेताओं के माध्यम से गांव में देसी, अंगरेजी और महुआ शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही थी। अन्य गांवों के शराबी हर दिन कुकड़ी पहुंचकर गांव की शांति भंग करने लगे थे। गांव की महिलाओं व युवतियों को हो रही परेशानी को देखते हुए गांव के प्रतिष्ठित नागरिकों ने गांव में शराब बंदी करने का फैसला लिया। इसके लिए मुक्तिपथ अभियान की मदद ली गई। गांव में शराब बंदी दल की स्थापना की गई। इसके बाद संबंधित शराब विक्रेताओं को नोटिस देकर शराब बिक्री बंद करने की सूचना दी गई। बावजूद इसके शराब बंदी नहीं हो पाई थी। इस कारण नागरिकों ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ आरमोरी पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज कराई। शिकायत के मिलते ही पुलिस ने कई बार छापामार कार्रवाई कर हजारों रुपए की शराब जब्त की। अब ग्राम पंचायत द्वारा लिए गए फैसले पर कठोरता से अमल िकया गया। फलस्वरूप अब गांव में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद है। मुक्तिपथ अभियान के कार्यकर्ता अब गांव में पहुंचकर शराब बंदी को बनाए रखने का प्रयास कर रहें है। पिछले अनेक वर्षों से शुरू शराब की बिक्री एकाएक बंद होने से कुकड़ी गांव में शांति एवं सुव्यवस्था बन रहीं है। 
 

Created On :   10 Nov 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story