- Home
- /
- हेल्थ आईडी बनाने में लापरवाही, तीन...
हेल्थ आईडी बनाने में लापरवाही, तीन कर्मचारियों को नोटिस
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज अभियान के तहत जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में हेल्थ आईडी बनाई जा रही है। हेल्थ आईडी बनाने के लक्ष्य निर्धारित किए गए है। सीएस डॉ.एमके सोनिया द्वारा हेल्थ आईडी बनाने कम्प्यूटर ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन इनमें से अधिकांश कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। सोमवार को तीन लापरवाह कर्मचारियों को सीएस ने नोटिस जारी किया है।
सीएस डॉ.एमके सोनिया ने जारी नोटिस में बताया कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन पांच सौ से सात सौ लोगों के आभा/हेल्थ आईडी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला अस्पताल के कम्प्यूटर ऑपरेटर अभिनव सक्सेना, शोभा साहू और सीमा श्रीवास्तव द्वारा आईडी जनरेट करने में लापरवाही बरती जा रही है। कार्य में लापरवाही और निर्देशों की अवहेलना पर तीनों कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा तीनों ऑपरेटरों को निर्देश दिए गए है कि प्राथमिकता से जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की हेल्थ आईडी बनाए और प्रगति रिपोर्ट प्रबंधन को उपलब्ध कराएं।
Created On :   8 Nov 2022 5:42 PM IST