पुलिस व सेना भर्ती के लिए शिरपुर में रनिंग ट्रैक की ज़रुरत

Need of running track in Shirpur for police and army recruitment
पुलिस व सेना भर्ती के लिए शिरपुर में रनिंग ट्रैक की ज़रुरत
मांग पुलिस व सेना भर्ती के लिए शिरपुर में रनिंग ट्रैक की ज़रुरत

डिजिटल डेस्क, शिरपुर(अकोला) शिक्षा में बढ़ती स्पर्धा, खर्चिली शैक्षिक पद्धति के कारण उच्चस्तरीय शिक्षा गरीब एवं सामान्य युवाओं के बस से बाहर होने के कारण सर्वसामान्य व गरीब परिवार के युवक पुलिस तथा सेना में भरती होने की ओर आकर्षित हुए हैं । इसके लिए आवश्यक रहनेवाली सुविधाओं के अभाव से युवाओं के सामने समस्या निर्माण हो रही है । युवाओं को सेना भरती के लिए आवश्यक रनिंग का अभ्यास करना ज़रुरी है । इसके लिए युवाआंे को रनिंग ट्रैक की काफी ज़रुरत है । जनप्रतिनिधि इस सम्बंध में दिया गया अपना ही आश्वासन भूल चुके हैं । वर्तमान परिस्थिति में शिक्षा में भारी स्पर्धा होने के साथ ही शिक्षा खर्चीली भी हो गई है ।

 बढ़ते खर्च के कारण गरीब और सामान्य परिवार के युवाओं के लिए अधिक शिक्षा प्राप्त करना असंभव हो रहा है । ऐसे में देहातों विशेष रुप से शिरपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्र के युवा कक्षा 12वीं तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद पुलिस व सेना भरती की अोर आकर्षित हो रहे है । पुलिस व सेना भरती के लिए विद्यार्थियों को व्यायाम के साथही दौड़ने का अभ्यास भी करना होता है । यह युवक व्यायाम सामग्री थोड़े-थोड़े पैसे जमा कर उपलब्ध भी कर लेते है लेकिन पुलिस व सेना के लिए सबसे महत्वपूर्ण दौड़ अभ्यास होता है । शिरपुर जैसे स्थान और ग्रामीण क्षेत्र में भी सुबह-शाम हज़ारों युवक अलग-अलग रास्तों पर दौड़ने का अभ्यास करते दिखाई देते हैं। रास्तों पर दौड़ना खतरनाक होने से कम से कम शिरपुर जैसे स्थान पर क्रीड़ा विभाग की ओर से रनिंग ट्रैक निर्माण करना आवश्यक होने की मांग पुलिस व सेना भरती के इच्छुक युवओं द्वारा पिछले चार वर्षाे से की जा रही है ।  

 

Created On :   20 Nov 2022 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story