- Home
- /
- एनडीसीसी बैंक घोटाला, अब पीड़ितों...
एनडीसीसी बैंक घोटाला, अब पीड़ितों ने ली हाईकोर्ट की शरण
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एनडीसीसी बैंक घोटाले में पीड़ित मधुकर गोमकाले (72), बाबाराव रुंझे (58), बाबा बुरहान(46) और गणेश धानोले (62) ने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ की शरण ली है। याचिकाकर्ता के अनुसार, मुख्य न्यादंडाधिकारी की अदालत में बैंक घोटाले का ट्रायल चल रहा है। वे सब मामले में अपना पक्ष रखना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से सभी याचिकाकर्ताओं ने निचली अदालत में अर्जी दायर करके सरकारी पक्ष को सहयोग की अनुमति मांगी थी, लेकिन निचली अदालत ने 28 अगस्त को आवेदन खारिज कर दिए। ऐसे में याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट की शरण ली है, एड.श्रीरंग भंडारकर उनकी ओर से कामकाज देख रहे हैं। अपनी याचिका में उन्होंने हाईकोर्ट से प्रार्थना की है कि उन्हें निचली अदालत में सरकारी पक्ष का सहयोग करने की अनुमति दी जाए। मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
तत्कालीन महाप्रबंधक से पूछताछ होगी : निचली अदालत में चल रहे ट्रायल में बैंक के तत्कालीन महाप्रबंधक अशोक चौधरी ने अपनी गवाही देने के लिए अर्जी दायर की थी। इसे मान्य करते हुए अदालत ने बुधवार को उन्हें सुनने का फैसला लिया है। उनकी ओर से एड.अशोक भांगडे कामकाज देख रहे हैं।
Created On :   22 Sept 2021 11:18 AM IST