- Home
- /
- विधानसभा के पहले ही दिन राकांपा...
विधानसभा के पहले ही दिन राकांपा निकालेगी मोर्चा
डिजिटल डेस्क, अमरावती। विधानसभा 19 दिसंबर से आरंभ होने वाली है, पहले ही दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सरकार को जगाने के लिए मोर्चा लेकर पहुंचेगी। मोर्चा को लेकर विभिन्न स्तरों पर बैठकों का दौर चल रहा है। प्रत्येक जिले का प्रभारी बनाया गया है। इसमें बेरोजगारी, महंगाई और महाराष्ट्र से दूसरे राज्य में जा रहे प्रकल्पों का मुददा उठाया जाएगा। यह बात पूर्व मंत्री राजेश टोपे ने दी। शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, राकांपा जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे, शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे आदि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि यह सरकार रिमोट कंट्रोल पर चल रही है जिससे प्रकल्प गुजरात में जा रहे हैं।
महाराष्ट्र से प्रकल्प जाने के कारण 20 हजार डायरेक्ट और 40 हजार इनडायरेक्ट रोजगार चले गए। 22 हजार करोड़ रुपए के प्रकल्प से हमें वंचित रहना पड़ा है। किसानों को वापसी की बारिश के नुकसान का मुआवजा नहीं मिला। सरकार ने प्रोत्साहन अनुदान की घोषणा की थी लेकिन कुछ किसानों को छोड़कर नहीं दिया गया। बीमा किसानों का हक है किन्तु किसानों को नहीं मिल रहा है। 70 फीसदी से कम उत्पन्न होने पर भी बीमा देना होता है लेकिन कंपनी का जिले में कार्यालय ही नहीं है। बिजली कटौती से किसानों में तनाव पैदा होता है। हमारी प्राथमिकता था मेडिकल कॉलेज पूर्व मंत्री टोपे ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए सामान्यतौर पर 400 से 500 करोड़ रुपए का खर्च आता है। अस्पताल न होने पर यह खर्च 1 हजार करोड़ तक पहुंच सकता है। हमने अमरावती में मेडिकल इसके लिए प्रयास किए थे। वर्तमान सरकार को इसे प्राथमिकता से लेना चाहिए।
Created On :   6 Dec 2022 4:23 PM IST