बिहार में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर व रोलर फूंके

Naxalites burnt tractor and roller in road construction in Bihar
बिहार में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर व रोलर फूंके
बिहार में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर व रोलर फूंके

डिजिटल डेस्क, गया। बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात संदिग्ध नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टरों और एक रोलर को आग के हवाले कर दिया। आमस के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया, रेगनिया से बघमरवा तक ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। शुक्रवार की रात खैरा गांव के चमरू टोला में सड़क निर्माण में लगे कई वाहन खड़े थे। तभी कुछ लोगों ने वहां खडे दो ट्रैक्टरों और एक रोलर में आग लगी दी और फरार हो गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दोनों ट्रैक्टर पूरी तरह जल गए, जबकि रोलर को मामूली नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि यह नक्सली घटना हो सकती है। अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक इस घटना के पीछे जबरन पैसा वसूली की बात कही जा रही है।

 

Created On :   26 Oct 2019 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story