- Home
- /
- बिहार में नक्सलियों ने 3 जेसीबी...
बिहार में नक्सलियों ने 3 जेसीबी मशीनें फूंकीं
डिजिटल डेस्क, जमुई, 8 जून (आईएएनएस)। बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में रविवार की रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी तीन जेसीबी मशीनों में आग लगा दी और फरार हो गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
चकाई के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि बोगी गांव के नजदीक विशुनपुरा-पथरिया सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। रविवार की शाम काम खत्म होने के बाद तीनों जेसीबी मशीनों को पास के एक स्कूल परिसर में खड़ी कर दिया गया था। रात 12 से 15 की संख्या में आए नक्सलियों ने तीनों मशीनों में आग लगा दी और फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि वहां कुछ मजदूरों के साथ नक्सलियों ने मारपीट भी की है। घटना के पीछे लेवी (जबरन पैसा वसूली) का मामला बताया जा रहा है। थाना प्रभारी कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थनल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है तथा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
Created On :   8 Jun 2020 5:01 PM IST