बालाघाट के जंगलों की पहाड़ी से नक्सली डम्प बरामद

Naxalite dump recovered from Pujaritola forest hill
बालाघाट के जंगलों की पहाड़ी से नक्सली डम्प बरामद
बालाघाट के जंगलों की पहाड़ी से नक्सली डम्प बरामद

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट पुलिस महानिरीक्षक के.पी. वेकाटेश्वर राव एवं पुलिस उप महानिरीक्षक आर.एस. डेहरिया के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत 27 सितंबर को एक सूचना पर लांजी पुलिस ने पुजारीटोला जंगल की पहाड़ी से नक्सली डम्प बरामद किया है। पहली बार सुतली बम मिले है, जानकारों की मानें तो एक्सप्लोसिव के साथ नक्सली अब नये तरीके से पुलिस पार्टी पर हमला करने की योजना बना रहे है।

नक्सली पुलिस को मारने प्रेशर बम का उपयोग कर रहे है, ताकि बड़ी घटना को अंजाम दे सके। नक्सली सामग्री और विस्फोटक बरामदगी में खास बात यह है कि सामग्री में ऑपरेशन किट भी मिली है, जिससे नक्सली छोटा, मोटा ऑपरेशन तक कर सकते थे। जो स्वास्थ्य उपचार से संबंधित सामग्री मिली है उसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों भी सकते में है। 

28 नक्सली रच रहे थे हमले की साजिश
पुलिस को जानकारी मिली थी कि मलाजखण्ड एवं टांडा दलम कमांडर देवचन्द उर्फ नरेश उर्फ चंदू, विकास नगपुरे, प्रेम उर्फ उमराव गनपत मंडावी, रोशन, रीता पति चंदू उर्फ देवचंद, शोभा पति उमेश गावडे, संतु उर्फ तीजू, नागेश उर्फ राजु तुलावी, संगीता उर्फ कविता, विश्वा, रामसिंह उर्फ लखन, श्यामलाल एवं अन्य 28 नक्सली साथियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला करने की नियत से विस्फोटक सामग्री पुजारीटोला के पीछे जंगल में करीब 8 किलोमीटर दूर दो पहाड़ी के बीच ढलान जमीन के अंदर डम्प कर रखा है। 

इस सूचना के बाद एसडीओपी लांजी नीतेश भार्गव के साथ लांजी थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे, नक्सल सेल उनि. गिरीश त्रिपाठी, उनि. समीर पाटीदार, उनि. कमलेश साहू थाना गढी, उनि. महेन्द्र कुशवाह चौकी देवरबेली, मय आर्म्स एम्युनेशन एवं इन्वेस्टीगेशन किट के ग्राम

इनका कहना है
पुजारीटोला एनकाउंटर के बाद लगातार पुलिस सुरक्षा बल क्षेत्र में सर्चिंग कर रहा था। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी पर हमला करने की मंशा से नक्सलियों ने सामग्री और विस्फोटक गढ़ाया है। जिसके बाद पूरी सुरक्षा और तस्दीक के बाद पुलिस ने नक्सली सामग्री और विस्फोटक बरामद किया गया है। जिसमें मलाजखंड और टांडा दलम के लोगों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
नितेश भार्गव,एसडीओपी, लांजी

Created On :   28 Sept 2019 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story