भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

Naxal associate arrested with huge amount of explosives
भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ नक्सल सहयोगी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। बस्तर में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामान के साथ एक नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी आंध्रप्रदेश मजदूरी करने गया हुआ था। वहीं से बारूद लेकर आया था और नक्सलियों को सप्लाई करने जाते वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मामला जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, एक युवक के पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामान है। जो नक्सलियों को देने जा रहा है। युवक बास्तानार के बस स्टैंड में खड़ा है। सूचनापर पुलिस टीम बस स्टैंड पहुंची और मुखबिर के बताए हुलिया के अनुसार एक युवक को पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर उसके पास से 2 नग ईको प्राईम बुस्टर 83 एम.एम. 2.78 यंत्र, 6 नग एन एपीपेल पावर एक्सप्लोजिव (क्लास) 25 एमएम 125 ग्राम बरामद किया। इसके अलावा 6 नग डेटोनेटर लगा हुआ तार एल.डी.डी.-11, 2 नग डेटोनेटर लगा हुआ तार एल.डी.डी.-12, 7 नग डेटोनेटर लगा हुआ तार के साथ 2 फीट कॉर्डेक्स वायर, एक बंडल नीले रंग का पतला तार, 5 डेटोनेटर लगे पीले रंग का एक्सल वायर 16 मीटर वायर भी बरामद किया गया है। पूछ्ताछ में युवक ने अपना नाम मंगलू मडक़ामी बताया। जो बीजापुर जिले के भैरमगढ़ का रहने वाला है। जो पिछले साल भर से बस्तर जिले के काकलुर में रह रहा था। वह इससे पहले भी विस्फोटक की सप्लाई कर चुका है।

Created On :   18 Oct 2022 6:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story