- Home
- /
- अपनी जमीन को तरसते गड़चिरोली के...
अपनी जमीन को तरसते गड़चिरोली के नवोदय विद्यालय को 36 साल बाद मिली राहत

By - Bhaskar Hindi |17 Dec 2021 9:13 AM IST
वन मंत्रालय देगा 12 हेक्टेयर वनभूमि अपनी जमीन को तरसते गड़चिरोली के नवोदय विद्यालय को 36 साल बाद मिली राहत
डिजिटल डेस्क, घोट (गड़चिरोली)। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय विद्यालयीन शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यम से गड़चिरोली जिले के एकमात्र घोट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के विकास की सारी अटकलें अब दूर हो गयी हंै। जिलाधिकारी संजय मीणा द्वारा निरंतर किए गए प्रयासों के बाद वन मंत्रालय ने विद्यालय के लिए 12 हेक्टेयर (30 एकड़) भूमि हस्तांतरित करने का फैसला लिया है, जिसके चलते लगातार 36 वर्षों से विद्यालय का भूमि के लिए जारी संघर्ष अब खत्म हो गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी मीणा ने इस संदर्भ में वनविभाग को एक एनओसी भी पेश की है, जिससे अब जल्द ही यह वनभूमि विद्यालय को प्राप्त होगी।
Created On :   17 Dec 2021 2:43 PM IST
Next Story